CG:राज्यपाल ने बताया -पं.सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी में हुई गड़बड़ियों की शासन स्तर पर चल रही जांच

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा है कि पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में हुई अनियमितताओं को लेकर शिकायत मिली है। इस बारे में शासन को लिखा गया है ।इस संबंध में शासन स्तर पर जांच हो रही है।चकरभाठा मैं एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल अनुसुइया उईके के सामने यह सवाल उठाया गया था। उनसे पूछा गया था कि पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपात्र होते हुए भी छात्रों को पीएचडी कराई है। उन्होंने यूजीसी की गाइडलाइन के खिलाफ विदेश भ्रमण किया है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

विश्वविद्यालय में आर क्षण की गाइडलाइन को दरकिनार कर भर्तियां हुई है वहां सरकार के गाइडलाइन की अनदेखी की गई है। इस तरह की शिकायतों पर क्या कार्यवाही की जा रही है। इस सवाल के जवाब में राज्यपाल ने बताया कि इन शिकायतों के संबंध में शासन को लिखा गया है। शासन स्तर पर इसकी जांच हो रही है। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने बताया कि वह चकरभाठा में संत साईं लाल दास के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के कल्याण के लिए की कामना की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close