जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

रामनुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) जिला मुख्यालय बलरामपुर में साप्ताहिक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम में घरेलू विवाद एवं जमीन संबंधित कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए जिसे एसपी ने संबंधितो को प्रेषित करते हुए तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने आगंतुकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके प्रस्तुत आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। आज कुल 13 फरियादियों ने आवेदन प्रस्तुत किए जिसमें घरेलू विवाद एवं जमीन संबंधी समस्याओं को लेकर था। जिसे सम्बन्धितों को प्रेषित करते हुए तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए। उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम,मनमोहन पांडेय एवम शिकायत शाखा प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफगण उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close