बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए सूरजपुर कलेक्टर ने कोविड केयर सेन्टर का किया निरीक्षण,आयुष स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेन्टर को नया कोविड केयर सेन्टर बनाने दिए निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

सूरजपुर-जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम, बचाव एवं उपचार के लिए कोविड मरीजों के लिए स्थापित लाईवलीवुड कोविड केयर सेन्टर, पाॅलीटेक्नीक कोविड केयर सेन्टर, रेवती रमण कोविड केयर सेन्टर एवं साधुराम सेवा विद्या मंदिर कोविड सेन्टर पहुॅचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने जिले में स्थापित कोविड-19 केयर सेन्टर में बेड की व्यवस्था, पानी, बिजली, शौचालय एवं कोविड सेन्टर में कोविड मरीजो की बेड की संख्या की जानकारी ली। कलेक्टर ने कोविड-19 के नियमों का पालन करने कहा। कलेक्टर ने डफिंग व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा सुविधा बेहतर हो इसके लिए डाॅक्टरों, चिकित्सीय स्टाॅफ के लिए ठहरने की व्यवस्था करने सीएमएचओ को सुनिश्चित करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण बढ़ते देख पुराना बस स्टैण्ड स्थित आयुष स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेन्टर को नया सर्व सुविधायुक्त कोविड केयर सेन्टर बनाने कहा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षमता के आधार पर बेड तैयार करने एवं अन्य व्यवस्थाए करने कहा। जिससे कोविड मरीजों की बेहतर उपचार हो सके।

Join Our WhatsApp Group Join Now

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एस.एन. मोटवानी, एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा, डिप्टी कलेक्टर वहीदुरर्रहमान शाह, सीएमएचओ आर.एस.सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विश्वनाथ रेड्डी, डाॅ. अजय मरकाम, डाॅ. अनिता पैकरा सहित अन्य उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close