33/11 केव्ही उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण..मुख्य अभियन्ता ने कहा..सुरक्षा संग सफाई का रखें ध्यान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, की टीम कोटा अप संभाग 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण किया। टीम ने इस दौरान सब स्टेशन से संचालित होने वाले विद्युत की जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया। साथ ही मौके पर साफ सफाई की स्थिति को देखकर जरूरी दिशा निर्देश दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

     बिलासपुर क्षेत्र कार्यपालक निदेशक संजय पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता पी.के.कश्यप की टाम ने कोटा उपसंभाग के  33/11 केव्ही उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण किया। कश्यप ने इस दौरान सबस्टेशन के चलने वाले स्थापित विद्युत लोड की जानकारी को गंभीरता से  लिया। साथ ही  उपकेन्द्रों की साफ-सफाई करने और निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश भी दिया है।

                उप-संभाग स्तर पर वितरण केन्द्रों के तकनीकी कर्मचारियों के लिए दुर्घटना रहित कार्यशैली विषय पर आयोजित एक-दिवसीय कार्यशाला में कश्यप ने सुरक्षा मानकों का पालन करने को कहा। एक सेफ्टी जोन बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया।  सुरक्षा उपकरणों जैसे सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, दस्ताने, टेस्टर, डिस्चार्ज रॉड आदि का उपयोग करते हुए कार्य करने का भी आदेश दिया।

           कश्यप ने कर्मचारियों को कहा कि सुरक्षा उपकरणों की नियमित तौर से जांच करें। खराब होने पर तत्काल बदलें। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता यू.के.सोनवानी सहायक अभिंयता चन्द्रशेखर जगनायक कनिष्ठ अभिंयता राकेश राठौर, प्रदीप कुमार साहु और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

close