डिप्टी CM पर फंसा पेंच,सुशील मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

Chief Editor
2 Min Read

पटना।बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे लेकिन डिप्टी सीएम कौन होगा इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। बता दें, इस बीच सुशील मोदी ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि आगे भी जो ज़िम्मेदारी मिलेगी उसका वो निर्वहन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा है कि, ‘कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।’सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा। आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें, इस बार बीजेपी विधायकों की बैठक में कटिहार से नवनिर्चाचित विधायक तारकेश्वर प्रसाद को भाजपा विधानमंडल का नेता चुना गया है। साथ ही रेणु देवी को भाजपा विधानमंडल का उपनेता चुना गया है। बताया जा रहा है कि बिहार के अगले उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद हो सकते हैं।

इससे पहले जद (यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार को रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का नेता चुन लिया गया और इसके साथ ही कुमार के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने बताया कि राजग की संयुक्त बैठक में नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता चुना गया।बिहार विधानसभा चुनाव में JDU-BJP-HAM-VIP के गठबंधन को जीत मिली है। बता दें, राज्य की 243 सीटों में से इस गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली है।बीजेपी को 74 सीट और JDU को 43 सीटें मिली जबकि अन्य सहयोगी HAM को 4 सीट और VIP को 4 सीटें मिली। वहीं, विपक्षी महागठबंधन को 110 सीटें मिली।

close