स्वामी आत्मानंद स्कूल ने पूरे प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई – विनय भगत

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर नगर।स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जशपुर नगर में विधायक विनय कुमार भगत ने सरस्वती साइकिल योजना के तहत 47 बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह स्वामी आत्मानंद विद्यालय अपने बेहतर परीक्षा परिणाम के द्वारा पूरे प्रदेश में जशपुर जिले का नाम रोशन कर रहा है।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए खोले गए स्वामी आत्मानंद विद्यालय का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है ,इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को अपने माता-पिता व गुरुजनों के सम्मान व आज्ञा पालन की सीख भी दी।

साथ ही विद्यालय के विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया, यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी व प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए यह विद्यालय कृत संकल्पित है छत्तीसगढ़ शासन की सरस्वती साइकिल योजना के तहत सभी पात्र बालिकाओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया जा रहा है।

साइकिल वितरण के दौरान विधायक विनय कुमार भगत सभी पालकों एवं बच्चों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उन्हें शासन की योजनाओं से अवगत कराया और पूरे लगन और मेहनत से अपने आने वाले भविष्य को बेहतर बनाते हुए राष्ट्र निर्माण करने की सीख दी।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूरज चौरसिया, जनपद सदस्य अमित महतो, पार्षद गणेश साहू, पार्षद पिंकी लकड़ा उपस्थित थे साथ ही इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से अभिभावकगणों को भी आमंत्रित किया गया था इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश गुप्ता, सुदर्शन साय, भैरव भौमिक, सुरेश टांडी, समीर टोप्पो, विकास पांडे, कांता टोप्पो, रोहिणी सिन्हा, स्मृति कुजूर निरंजन सर,कोलेता तिग्गा, मनीषा मिंज, प्रियंका टोप्पो, प्रतिभा त्रिपाठी, गायत्री यादव, संगीता दास, श्रुति द्विवेदी, सब्बा आलम एवं विद्यालय परिवार का उल्लेखनीय योगदान रहा, कार्यक्रम का कुशल संचालन जयेश सौरभ टोपनो ने किया

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close