नशीली कफ़ सिरप सहित एक गिरफ़्तार, एक्टिवा भी जब़्त

Chief Editor
2 Min Read

(चकरभाठा) । नगर एवं समीपस्थ क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाने के बावजूद प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप का व्यवसाय थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा घटनाक्रम में चकरभाटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत की गई कार्यवाही में एक व्यक्ति को हिर्री माइन्स के समीप 30 नग प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ़ सिरप सहित चकरभाटा पुलिस गिरफ्तार करने में सफल हुई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

चकरभाठा थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि रविवार क़ो मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर वे अपने दलबल सहित रायपुर रोड स्थित हिर्री माइन्स के निकट घेराबंदी कर तलाशी अभियान कर रहे थे। इसी दौरान सफेद रंग की बिना नंब़र की एक्टिवा में एक शख़्स आता हुआ नज़र आय़ा । ज़िसक़ा नाम विजय ध्रुव, उम्र 42 वर्ष, हाल मुकाम हिर्री माइन्स, मूलनिवासी मारो, जिला बेमेतरा है। जिसे रोककर पूछताछ की गई और फ़िर एक्टिवा की डिक्की खुलवाने पर उसमें 30 नग प्रतिबंधित कोडीन युक्त सिरप नजर आई । जो कि बिना वैध कागजातों के तहत ले जाना एनडीपीएस की धारा 22 के तहत अपराध की श्रेणी में आता है। सिरप के विषय में पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दिया तथा अपना अपराध स्वीकार कर लिया । तब हिरासत में लेकर उसे थाना लाया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देते हुए, आवश्यक निर्देश प्राप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर उसकी गिरफ्तारी की गई।
इस कार्यवाही में रु 45000/ अनुमानित कीमत की संपत्ति जप्त की गई है। गिरफ्तार व्यक्ति से कफ़ सिरप लाने बेचने आदि के संबंध में गहन पूछताछ जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज नायक, सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का, प्रधान आरक्षक सिद्धार्थ, आरक्षक नूरुल, अर्जुन, आशीष, विनोद, एवं सतीश की मुख्य भूमिका रही।

close