सिस्टम चोर गिरफ्तार…सरकन्डा पुलिस ने आरोपी को ऐसे पकड़ा…और फिर न्यायिक रिमाण्ड भेज दिया गया सेन्ट्रल जेल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—सरकन्डा पुलिस ने चोरी गये डी. जे. सिस्टम, साउण्ड बॉक्स समेत अन्य सामान हजारों रूपयों की कीमती चोरी की कीमती सामान को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम कैलाश साहू है। आरोपी अशोक नगर सरकन्डा का रहने वाला है। गिरफ्तीर के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। 
खमतराई निवासी कुंती सूर्यवंशी ने 10 मई 2023 को चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित महिला ने बताया कि घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ भाई के शादी में गयी थी। शादी से करीब 10.30 बजे घर लौटने पर ताला टूटा हुआ मिला। अज्ञात चोर ने घर अंदर रखे साउंड बॉक्स, डीजे मिक्सर मशीन, और बर्तन कीमती सामान को पार कर दिया।
सऱकन्डा थानेदार फैजूल होदा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी की पतासाजी शुरू हुई। विवेचना के दौरान मुखबीर ने बताया कि डीएलएस कॉलेज के पास रहने वाला कैलाश साहू डीजे मिक्सर मशीन बिकी करना चाहता है। जानकारी के बाद तत्काल टीम ने घेराबन्दी कर संदेही कैलाश साहू को हिरासत में लिया। 
पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोकी का अपराध कबूल किया। आरोपी के पास से सभी सामान को बरामद किया गया। आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
close