Bilaspur के टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को मिला स्वच्छता के लिए राष्ट्रीय अवार्ड

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर/स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिए राष्ट्रीय अवार्ड से बिलासपुर के सकरी स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को नवाजा गया। केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष सरकार के हाथों यह सम्मान टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य सूरज प्रकाश वर्मा ने लिया। राज्य स्तर पर स्वच्छ विद्यालय का पुरस्कार तखतपुर ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल पाली और टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को मिला। हाईस्कूल पाली की प्राचार्य डॉ. रश्मि सिंह ध्रुवे को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सम्मानित किया। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए दोनों स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने जिले के अन्य स्कूलों से भी स्वच्छता के लिए सभी मानकों पर खरा उतकर राष्ट्रीय स्तर पर जिले एवं राज्य को गौरान्वित करने की अपील की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्वच्छ विद्यालय पुरूस्कार का यह कार्यक्रम यूनिसेफ के सहयोग से शिक्षा विभाग के अंतर्गत समग्र शिक्षा द्वारा जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में स्वमूल्यांकन के आधार पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। पुरूस्कार के लिए स्वच्छता के कई मानक जैसे वाटर, टॉयलेट, हैंड वाशिंग विथ सोप, ऑपरेशन एंड मेंटनेंस, बिहेवियर चेंज केपिसिटी और कोविड-19 प्रीपेयर्डनेश एवं रिस्पॉन्स तय किये गये थे। इन मानकों पर खरा उतरने के बाद 38 विद्यालयों में से तखतपुर ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल पाली और सकरी स्थित निजी स्कूल टैगोर इंटरनेशनल का चयन राज्य स्तर पर किया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.के.कौशिक ने इस उपलब्धि के लिए अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close