शिक्षकों की छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ में वापसी,अन्य संगठनों से हुआ मोहभंग

Chief Editor
3 Min Read

कोंडागांव।छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के कोंडागांव जिला अध्यक्ष कौशल नेताम ने एक प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि सहायक शिक्षको का अन्य संगठनों से मोहभंग हो चुका है। हमारे कुछ शिक्षक साथी वर्गवाद के नाम दिखाये गए सब्ज बाग में बहकर कुछ दिनों के लिए हमसे दूर हो गए थे ।पर भावात्मक रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के साथ थे वापस अपने मूल संगठन में आ रहे है। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वर्ग तीन के बडेराजपुर का पूरा सहायक शिक्षको का कुनबा जो अन्य संगठन में था वो बडेराजपुर के ब्लॉक अध्यक्ष सुभाऊ नेताम की अगुवाई में … संगठन ते मलस वांतुर के नारे के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के विचारों , आगामी रणनीति वेतन विसंगति, क्रमोन्नति,पदोन्नति के सूत्र और केदार जैन के मिलनसार व अनुभवी नेतृत्व व पूरे प्रदेश में कुशल टीम जो तीनो शिक्षक संवर्ग से है। इस पर भरोसा जता घर वापसी की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गोंडी में कहे ..संगठन ते मलस वांतुर को नारा बनाते हुए अन्य संगठन के सुभाउ नेताम का कहना है कि पुनीत नेताम की अध्यक्षता में बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि संगठन की उदासीनता एवं निष्क्रियता को देखते हुवे पूरा बडेराजपुर ब्लॉक सुभउ नेताम के नेतृत्व में घर वापसी करते हुवे प्रांताध्यक्ष केदार जैन के नेतृत्व को पुनः स्वीकार करते हुवे छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ में शामिल होने का प्रस्ताव किया गया।

नव नियुक्त बडेराजपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुभाउ नेताम ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिला कोंडागांव के ब्लॉक बडेराजपुर में अहम बैठक आयोजित की गई जिसमे नए पदाधिकारियों की नियुक्ति एवं संकुल अध्यक्ष का चयन किया गया जिसमें अपने पूर्व साथियों के घर वापसी पर कोंडागांव के जिला अध्यक्ष कौशल नेताम ने सभी सहायक शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि। बडेराजपुर में हुई बैठक में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण मरकाम,पुनीत नेताम,ब्लॉक अध्यक्ष सुभउ नेताम,उपाध्यक्ष संध्या भारद्वाज,ओमप्रकाश नेताम,सचिव सोनाराम यादव, सह सचिव वासुदेव कुलदीप, कोषाध्यक्ष प्रकाश मरकाम, सुश्री झामिन ,प्रवक्ता धनराज शोरी,प्रेम यादव,चंद्रकला ध्रुव,पुरुषोत्तम नायक, कार्यकारी अध्यक्ष रूपसिंग नेताम,सलाहकार नीलेश यादव, मनोज लावतरे, मनहरण पांडेय ,महेंद्र सिंह दीवान,घडवा राम मरकाम,देवल सिंह चनाप, मीडिया प्रभारी रूपेंद्र कौशिक, राकेश मरकाम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सुभाउ नेताम ने बताया कि बैठक में बडेराजपुर ब्लॉक व संकुल केंद्र से शिक्षक उपस्थिति रहे है जिन्होंने ने केदार जैन पर भरोसा जताया है। विश्रामपुरी- प्रवीण नाग,विनीत नेताम, पेंड्रा वन- जगदीश साहू,कल्पना नाग, हात्मा-कार्तिक राम वैध, हेमलता जोशी, सलना-महेश साहू,लोकेश्वरी नेताम, बाँसपोट-बसन्ती साहू, महावीर बैध, तित्तर खण्ड-लखन लाल शोरी,नीलकंठ प्रधान, लिहा गांव-बिसनाथ मरकाम,टेकेश्वरी ठाकुर, हरवेल-मोतीलाल नेताम, लाछिन्दर नेताम, धामनपुरी-छुवीलाल मंडावी, नंदलाल दीवान, कोपरा-संदीप कुमार राय,दिनेश्वर सिन्हा
, बडेराजपुर-मुकेश मरकाम,सन्तु नेताम, खजरावंड-रजऊ राम यादव,देवकुमार नाग
, कोरगांव-रविन्द्र ठाकुर,शंकर लाल नाग ,कोरहोबेडा-सुकमन मण्डावी,शीला नेताम
,खरगांव-धर्मेंद्र साहू,गिनेस नेताम उपस्थित हुए ।

close