Teacher: शिक्षक पदों पर बंपर भर्ती, पात्रता परीक्षा की तारीखों का ऐलान

Shri Mi
2 Min Read

भोपालः MP TET 2023 Notification मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली आगामी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन 01 मार्च 2023 से किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी नए साल में 12 जनवरी 2023 से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। वहीं अंतिम तिथि 27 जनवरी 2023 निर्धारित की गई हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

MP TET 2023 Notification एमपीपीईबी के टीईटी 2023 नोटिफिकेशन अनुसार आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी नए साल में 12 जनवरी 2023 से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2023 निर्धारित की गई हैं। एक फरवरी 2023 तक आवेदन में संशोधन करने का मौका दिया जाएगा।

देना होगा इतने रुपए आवेदन शुल्क

इस परीक्षा के लिए अलग-अलग आवेदकों के लिए अलग अलग शुल्क निर्धारित किए गए हैं अनारक्षित वर्ग के लिए 600 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए कुल 300 रुपए। अभ्यर्थियों को यह शुल्क प्रति प्रश्नपत्र के हिसाब से जमा कराना होगा। इसके अलावा अभ्यर्थियों को 60 रुपए पोर्टल शुल्क या सिटीजेन यूजर के माध्यम से लॉगइन करने पर 20 रुपए अदा करने होंगे।

माध्यमिक शिक्षक भर्ती में आवेदन योग्यता

इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार को पास संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि द्वितीय श्रेणी के साथ बीएड या उसके समकक्ष योग्यता जरूरी है। वहीं शिक्षक पात्रता परीक्षा में अर्ह होने के लिए आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 फीसदी अंक व अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी होगा। दूसरे राज्यों आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लि अर्हकारी योग्यता 60 फीसदी निर्धारित की गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close