शाला प्रबंधन समिति की तृतीय बैठक आयोजित,इन मुद्दों पर चर्चा

Shri Mi
2 Min Read

कांकेर। शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला माहुरबंदपारा कांकेर के शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं पालकों का विशेष बैठक आयोजन किया गया। निपुण भारत अभियान से परिचय एवं निपुण भारत शपथ दिलवाई गई, शाला में बच्चों के लक्ष्य के अनुरूप स्थिति एवं उनसे सुधार हेतु आवश्यक उपाय, माताओं के उन्मुखीकरण के माध्यम से बच्चों में सुधार हेतु अंगना म शिक्षा कार्यक्रम, शालाओं में गुणवत्तापरक शिक्षा हेतु सोशल ऑडिट का आयोजन, अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम, त्रि वर्षीय शाला विकास योजना का प्रस्तुतीकरण एवं योजना हेतु चर्चा, बच्चों की गुणवत्ता सुधार हेतु सुघघर पढ़वाइयां योजना के अनुसार क्रियान्वयन की स्थिति, कमजोर या लंबी अनुपस्थिति वाले बच्चों को शाला में नियमित उपस्थित होने हेतु रणनीति, उपचारात्मक शिक्षण के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यों तथा विशेष कोचिंग कक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन कक्षाएं टेली प्रैक्टिस का प्रयोग,अभ्यास पुस्तिकाओं का कार्य, हस्तलेख सुधार, पुस्तकालय का नियमित उपयोग एवं बच्चों के पढ़ने की स्पीड एवं समझ में वृद्धि हेतु उपाय, शाला में उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग हेतु शाला परिसर का भ्रमण, शाला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दे की जानकारी, एवं सुरक्षा ऑडिट कराना और 26 जनवरी के आयोजन आदि विषयों पर चर्चा की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमे दीपक सोनी पार्षद माहुरबंदपारा, श्री गिरिधर यादव उपाध्यक्ष,श्री जगदीश प्रसाद सोनी प्रधान अध्यापक,श्री शीतल रिग्री, श्री नेम कश्यप, श्री बीरबल यादव, श्री गिरवर यादव, श्रीमती अनीता सोनी, श्रीमती रजनी सोनी, श्रीमती मेघा सलाम, श्रीमती लक्ष्मी यादु, श्रीमती कलाबाई नाग , श्रीमती वेदवती नेताम, सुश्री इंदिरा रजक, श्रीमती रंगीला देवी, श्रीमती गायत्री गायकवाड,श्रीमती अनीता यादव, श्रीमती निर्मला रजक, श्रीमती पिंकी यादव, श्रीमती रेखा नाग, श्रीमती रेखा नाग, श्रीमती चंदाबाई साहू, श्री हिमालय यादव, श्री मनीष रजक, श्री राजेश बोध, श्री विनोद यादव, श्री ओम प्रकाश ठाकुर, श्री सोहन लाल नाग, श्री गोकुल पटेल, श्रीमती कमला सोनी, श्रीमती रामेश्वरी नाग, श्रीमती टुना राय, श्री संत कुमार यादव, श्री प्रभु लाल मानिकपुरी उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close