
नए साल में चालू हो जाएगा तिफरा फ़लाईओवर… रेललाइन के ऊपर स्लैब की ढलाई के बाद करीब़ पूरा हो गया काम..
बिलासपुर । तिफ़रा में बने रहे फ़्लाईओवर का काम करीब़ पूरा हो चुका है। फ़्लाईओवर में रेललाइन के ऊपर स्लैब की ढ़लाई का काम भी पूरा कर लिया गया है। यह अंतिम ढ़लाई थी। अब करीब तीन हफ़्ते के बाद नए साल में कभी भी पुल को चालू किया ज़ा सकता है। करीब़ सत्तर करोड़…