छत्तीसगढ़ में ब्लू व्हेल गेम को रोकने सरकार की पहल , जारी किया टोल फ्री नम्बर

Chief Editor
2 Min Read

blue whelरायपुर।   छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. एम. गीता ने देश के अन्य राज्यों में ब्लू व्हेल गेम के कारण हो रही मासूम बच्चों की मौत पर संज्ञान लिया है। राज्य में ब्लू व्हेल गेम के कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो एवं कोई भी मासूम बच्चा इसका शिकार न हो इस के लिए प्रभावी कार्यवाही और रोकथाम के लिए सभी जिला कलेक्टरों, पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय रायपुर, सचिव शिक्षा विभाग, आयुक्त महिला एवं बाल विकास विभाग एवं संचालक जनसम्पर्क को अनुसंशा भेजी गई है।
अनुशंसा में उल्लेख किया गया है कि ब्लू व्हेल मोबाइल गेम की प्रभावी रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार जरूरी है। इस मोबाइल गेम के दुष्परिणाम एवं इसे कैसे रोका जा सकता है के संबंध में प्रत्येक पालक शिक्षक एवं आमजन में जागरूकता होगी तो गेम के कारण दुर्घटना संभव नहीं है। लोगों को सतर्क व सजग रहने की आवश्यकता है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा पालकों को क्या करना है तथा क्या नहीं करना है से संबंधित प्रश्नोत्तरी भी जारी की गई है। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के बेबसाइट  पर प्रश्नोत्तरी  को अपलोड कर लिया गया है। इस संबंध में कोई जानकारी प्राप्त होती है, तो आयोग के टोल फ्री नम्बर 1800-233-0055 पर कॉल की जा सकती है या आयोग के ऑन लाईन शिकायत प्रबंधन प्रणाली ‘मेरी आवाज’ पर भी शिकायत की जा सकती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close