स्थानांतरित शिक्षको ने CM से फिर लगाई न्याय की गुहार,कहा 27 साल की सेवा का सम्मान हो

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।प्रदेश की राजधानी स्थित कलेक्ट्रेड गार्डन में आज एक बार फिर स्थानांतरित शिक्षकों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में स्थानांतरित शिक्षकों ने हिस्सा लिया।संघ के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू, सकुन्तला ठाकुर, पुनितराम चेलक, कामता प्रसाद धनकर, महेश्वरी यादव, मंजुलता सिंह, विजय बहादुर सिंह, प्रीतम भारद्वाज, शशिकला जाधव, अंजना चौबे, संतोषी यादव एवं ममता इंदुरकर ने संयुक्त रूप से कहा कि हम विगत 1995 अर्थात लगातार 27 सालो से एक ही पद पर कार्य कर रहे है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इतने सालों बाद आज जब पदोन्नति की बारी आई है तब हमें स्थानांतरित शिक्षक बताकर हमारी पदोन्नति रोकी जा रही है। स्थानांतरित शिक्षकों ने मीडिया के माध्यम से सीएम के नाम न्याय की गुहार लगाते हुए पदोन्नति देने की मांग की है।संगठन ने सर्वसम्मति से यह फैसला किया है कि कल 28 फरवरी से आगामी एक सप्ताह तक लगातार प्रदेश के सभी जिलों में समस्त मंत्रियों, विधायकों एवं सभी जनप्रतिनिधियों को पुनः ज्ञापन देकर न्याय की अपील की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close