हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल ACB में ट्रैप, 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Shri Mi
1 Min Read

ACB /भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की चूरू इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके भाई के खिलाफ दर्ज मामले में आरोपी नहीं बनाने और पुलिस हिरासत से छोड़ने की एवज में अनुसंधान अधिकारी श्रवण कुमार हेड कांस्टेबल, पुलिस थाना साहवा, 30 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस पर एसीबी, चूरू इकाई के उप अधीक्षक पुलिस शब्बीर खान के नेतृत्व में शिकायत का वेरिफिकेशन किया गया। शिकायत सही पाए जाने पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार चावला और उनकी टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए श्रवण कुमार पुत्र प्रताप सिंह जाट निवासी गुजासरी, पुलिस थाना भादरा, जिला हनुमानगढ़ और सतपाल जाट पुत्र रामकरण निवासी डाबड़ी, पुलिस थाना भिरानी, जिला हनुमानगढ़ को परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और अब आगे का इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close