TS बाबा के इस्तीफे वाले बयान पर अमर का तंज…राजा साहब ने तो फिर भी शर्मिंदगी जता दी वर्ना…

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर।पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के उस बयान से हडक़ंप मच गया है जिसमें उन्होंने कहा कि अगली फसल के पहले अंतर की पूरी राशि किसानों को नहीं मिली, तो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। पंचायत मंत्री के इस बयान को भाजपा ने लपक लिया और बीजेपी खेमे मे कई नेताओ ने पंचायत मंत्री के बयान की तारीफ की है।पूर्व निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि – राजा साहब ने तो फिर भी शर्मिंदगी जता दी वर्ना जनमत के नाम लोकतांत्रिक हदों को टूटते राज्य की जनता बखूबी देख रही है।अमर अग्रवाल ने बैलगाड़ी की फोटो शेयर कर लिखा कि-सरकार की जनविरोधी, वादाखिलाफी और विविध नौटंकियों का एक दिन यही हश्र होना था। जनता जिन मुद्दों पर प्रदेश सरकार से न्याय चाहती है, सिंहदेव जी के इस्तीफे की पेशकश ने उस पर मोहर लगा दी है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल, पंचायत मंत्री ने डिबेट में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के साथ बहस में यह कह दिया कि अगली फसल के पहले किसानों को अंतर की पूरी राशि नहीं मिलने पर अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। सिंहदेव ने कहा कि विपक्ष किसानों को लेकर राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। लगातार दुष्प्रचार कर भ्रमित करने के काम कर रही हैं। 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल की राशि की पहली किस्त दे दी गई है। दूसरी किस्त कैबिनेट में देने के लिए अगली फसल के पहले तय किया गया है, अगर इस समय तक किसानों के खाते में राशि नहीं जाएगी, तो वो पद से इस्तीफा दे देंगे। साथ ही सिंहदेव ने यह भी कहा कि यदि सरकार किसानों को अंतर की राशि का पूरा भुगतान कर देती है,तो क्या विपक्ष के जिम्मेदार नेता अपने पद से इस्तीफा देंगे।

Share This Article
close