किसानों के मुद्दे पर बढ़ गए ट्वीट..पढ़िए – नरेंद्र सिंह तोमर ने कही ये बात

Shri Mi
4 Min Read

सीजी वॉल लेकर आए हैं आप सभी पाठकों के लिए सप्ताह के चर्चित ट्वीट्स जो हमारे देश प्रदेश की ख्यातिलब्ध हस्तियां अपने ट्विटर हैंडल से अपडेट करते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसी अभिव्यक्तिया जनता के बीच चर्चा में होती है, जिससे देश और समाज में संवाद का सिलसिला क्रिया प्रतिक्रिया के माध्यम से होता है आइए देखते हैं इस सप्ताह के चर्चे ट्विट्स क्या कहते है।प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीटर हेंडल से हुआ ट्वीट व पोस्ट वीडियो बता रहा है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने DDC के चुनावों में लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करने का काम किया है।।यूटी बनने के एक साल में पंचायत चुनाव करवा दिया और लोगों को उनका हक दे दिया।इसके आलवा लिखा है कि दूसरी ओर, पुडुचेरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पंचायत और म्यूनिसिपल इलेक्शन नहीं हो रहे हैं। https://t.co/OxmJrx85Ls

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी शेयर करते हुए बताया कि आज मध्यप्रदेश की कैबिनेट ने अनुमोदित किया है कि लोभ, लालच, भय, प्रलोभन, धोखा देकर कोई धर्म परिवर्तन कराता है, तो दोषी व्यक्ति को 10 साल की सजा और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1342786821005176833?s=08

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक खबर की लिंक को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि भारत के किसान ऐसी त्रासदी से बचने के लिए कृषि-विरोधी क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं।इस सत्याग्रह में हम सबको देश के अन्नदाता का साथ देना होगा।
https://t.co/iZ6Hgnunzw
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1341962832171044870?s=08

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्विटर पर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने और किसानों के लिए काम करने में क्या अंतर होता है, किसान ही बता रहे हैं।15 साल तक किसानों ने बिना परेशानी के अपना धान बेचा और उन्हें पैसा भी मिला।@bhupeshbaghel सरकार ने दो साल में ही किसानों को रुला दिया है।सत्य और स्वांग में यही अंतर होता है

देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्विटर के माध्यम से लोगो से सवाल पूछा कि “जो कांग्रेस अपनी सरकार में स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को 8 साल तक दबाकर बैठी रही, वह कांग्रेस किसानों की हितैषी कैसे हो सकती है?”अन्नदाताओं को लिखे गए पत्र को जरूर पढ़ें :
https://t.co/cC7pmqIuZw

ModiWithFarmers https://t.co/RcmE7WEWLY

संसदीय सचिव और बलौदाबाजार से विधायक शकुंतला साहू का एक फोटो के साथ उनके ट्विटर हैंडल से निकला हुआ ट्वीट का तीर उनके एक फॉलोवर की वजह से उन्हें खुद चुभाता नजर आया शकुंतला फोटी के साथ लिखती है कि किसान सम्मान निधि मेरी नजर में इससे ज्यादा कुछ नही..?

किसानोंकादर्द_समझो @narendramodi ji https://t.co/IEGQDuk1sO

जिस पर उनके फॉलोवर ने जवाब दिया और
लिखा कि …..ये बेहतर है कम से कम दे तो रहे हैं 6000 रुपये 3 किश्तों में
आपके पास इससे कोई बेहतर योजना है क्या मेम जी
खाद्यमंत्री अमर जीत भगत बीते सप्ताह काफी चर्चा में रहे एक तो बिलासपुर दौरे पर आए और पत्रकारों के ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री के सवाल को पहले तो टालने का प्रयास किया, घिर जाने पर उन्होने कहा कि यह सब मीडिया का पैदा किया गया मामला है। दूसरा ट्विटर पर उन्होंने जोगी परिवार के साथ हुई क्रिसमस के अवसर पर सेन्ट पॉल केथेड्रल मुलाकात का जिक्र किया और उन्हें क्रिसमस के साथ-साथ पुत्र-रत्न की प्राप्ति पर बधाई-शुभकामनाएँ दी। और फ़ोटो भी साझा किया.. हालकि यह सामान्य शिष्टाचार की मुलाकात है पर ये सुर्खियां बन गई।
@INCCG https://t.co/MSlQeT2vwq

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close