नेताओं की शह पर गुंडे हुए बेकाबू..मदिरा दुकान कर्मचारी पर किया जानलेवा हमला..शराब से भरी बोतल से र पर किया हमला..गार्ड की हालत नाजुक

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
बिलासपुर—-महासमुन्द जिला स्थित शराब दुकानों में गुंडागर्दी रूकने का नाम नहीं ले रहा है। वजह सत्ता पक्ष के नेताओं की आपसी खींचतान को बताया जा रहा है। एक सप्ताह पहले शराब दुकानों में कुछ गुडों ने घुसकर शराब और नगद लूटने के साथ सैल्समैन के साथ मारपीट किया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एक बार फिर गुंडागर्दी का  नया मामला सामने आया है। सत्ता पक्ष के रसूखदार नेता के इशारे पर एक गुंडा ने आबकारी सिक्यूरिटी गार्ड के सिर फोड़ दिया है। गार्ड की हालत नाजुक है। बहरहाल अस्पताल मे ईलाज चल रहा है। 
 
दुकान घुसकर गुंडागर्दी
 
                 राजनैतिक नेताओं में वर्चस्व की लड़ाई का खामियाजा महासमुन्द स्थित शराब दुकान  सैल्समैन और अन्य स्टाफ को  भुगतना पड़ रहा है। एक सफ्ताह पहले दुकान में घुसकर शराब और नगद लूटपाट के बाद एक दिन पहले एक गुंडे ने शराब दुकान के गार्ड पर जानलेवा हमला कर दिया। गार्ड की स्थित नाजुक है.ड़ित का इलाज अस्पताल में चल रहा है। 
 
सिक्यूरिटी गार्ड पर जान लेवा हलमा
 
                                          जानकारी के अनुसार महासमुन्द दलदली रोड स्थित देशी विदेशी मदिरा दुकान में संदीप वर्मा सिक्यूरिटी का काम करता है। 22 अक्टूबर की शाम क़रीब 7  बजे शराब खरीदने दुकान में जमकर भीड़  जुट हुई। भीड़ को नियंत्रित करने मौके पर मौजूद संदीप वर्मा ने ग्राहको को लाइन में लगने को कहा। इसी दौरान ग्राहकों में शामिल गोलू नामक युवक ने लाइन लगने से इंकार कर दिया। और लाइन की बगल  से काउन्टर से शराब खरीदने लगा।
 
शराब से भरी बोतल सिर पर पटका
  
            संदीप ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली गलौच करना शुरू कर दिया। मना करने पर आरोपी ने पास में ही खड़े एक व्यक्ति से शराब से भरी बोतल को छीना। इसके बाद सिर पर हमला कर दिया। हमला इतना जबरदस्त था कि शराब की मजबूत बोतल सिर से टकराते ही फूट गयी। युवक के कान और सिर से खून बहने लगा।
 
एफआईआर दर्ज
 
                       स्थिति को देखते हुए मदिरा दुकान के कर्मचारियों ने संदीप वर्मा को हास्पिटल में भर्ती कराया। पीड़ित संदीप वर्मा की शिकायत पर फरार सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी गोलू के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और 323 के तहत अपरा दर्ज किया।
 
आरोपी के खिलाफ कई अपराध दर्ज
 
                सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनसुार हमला करने वाला आरोपी लालदाढी पारा का रहने वाला है।आरोपी का नाम गोलू नायक है। आए दिन दुकान में घुसकर शराब और नगद की लूटपाट कर फरार हो जाता है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
 
गुंडो को नेताओं ने दिया शह
 
                   स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी गोलू स्थानीय नेताओं के साथ मिला है। यही कारण है वह बेखौफ होकर जब तक शराब दुकान पहुंचकर दादागिरी करता है। गोलू की हरकतों की शिकायत पुलिस से कई बार हुई। लेकिन राजनीतिक संगत का फायदा उठाकर हर बार बच जाता है।
 
                            कुछ स्थानीय लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि नेताओं ने गोलू जैसे सैकड़ों लोगों को बढ़ावा दे रखा है। सभी लोग मुफ्त में शराबखोरी और मारपीट करते हैं। लेकिन सत्तापक्ष के दबाव में इन लोगों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती है। यदि गोलू को पुलिस ना पकड़े या फिर पकड़ कर छोड़ दे तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। क्योंकि आरोपी को पकड़ने से पहले ही पुलिस को रसूखदार नेताओं का फोन आ जाएगा।
 
                           मामले में दुकान के कर्मचारियों ने बताया कि आये दिन शितलीनाला मदिरा दुकान में काम करने वालों को जान से मारने और देख लेने की धमकी मिलती रही है।
 
एफआईआर दर्ज
      
            आबकारी अधिकारी विजयसेन शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया गया है। दुकानों की सुरक्ष को लेकर हम पूरी तरह से सक्षम है। दुकान को नुकसान पहुचाने वाले को हरगिज नहीं छोड़ा जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close