Union Cabinet: देश में खोले जाएंगे 157 नए सरकारी नर्सिंग कॉलेज, जानें कब तक बनकर हो जाएंगे तैयार?

Shri Mi
2 Min Read

Union Cabinet: केंद्र की मोदी सरकार देश में 157 नए सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोलने जा रही है। इसकी मंजूरी बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में दी गई। जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज हैं, वहीं ये नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे। इसके अलावा कैबिनेट ने चिकित्सा उपकरण क्षेत्र के लिए मेडिकल डिवाइस पॉलिसी 2023 को मंजूरी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश में चिकित्सा उपकरणों की डिमांड बढ़ी है। इस नई पॉलिसी से इस सेक्टर को काफी फायदा मिलेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1570 करोड़ रुपये की लागत से 157 नए सरकारी मेडिकल नर्सिंग कॉलेज स्थापित करने को मंजूरी दे दी। जहां मेडिकल कॉलेज हैं, वहां 10 करोड़ रुपए के सहयोग से एक नर्सिंग कॉलेज बनाया जाएगा। नर्सिंग कॉलेज अगले 24 महीनों में बन जाएंगे।

मंत्री ने कहा कि इस फैसले से हर साल करीब 15,700 नए नर्सिंग स्नातक मिलेंगे। इसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण, सस्ती और न्यायसंगत नर्सिंग शिक्षा प्रदान करना भी है। उन्होंने यह भी बताया कि कैबिनेट ने चिकित्सा उपकरण क्षेत्र के लिए नीति को मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले पर दुख जाहिर किया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के निधन पर भी शोक प्रस्ताव पारित किया गया। बता दें कि दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में डीआरजी के वाहन पर हमला किया। जिसमें 10 जवान और एक ड्राइवर की जान गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close