केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया आरोप पत्र, चावल घोटाला, शराब घोटाला और जुआ सट्टा समेत कई आरोप

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ बीजेपी का आरोप पत्र 104 पन्नों का है। यह आरोप पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर केंद्रित और बेहद आक्रामक है। इस आरोप पत्र में कई घटनाओं का हवाला है, तो वहीं घोषणापत्र के वादों को पूरा ना करने समेत कई ऐसे मसलो का ज़िक्र भी है जिससे कि यह बताया जा सके कि, भूपेश सरकार प्रदेश में हर मोर्चे पर फेल रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस आरोप पत्र में सीएम भूपेश बघेल को विशेष रुप से केंद्रित पृष्ठ सोलह है, वैसे ध्यान इस आरोप पत्र के कव्हर पर भी जाता है, जिसमें सीएम भूपेश का कार्टून है जिसके उपर सीएम भूपेश के बेहद करीबी माने जाने वाले अधिकारियों, व्यवसायियों और कुछ पदाधिकारियों का ज़िक्र है।

आरोप पत्र में भूपेश सरकार पर कई घोटालों का आरोप लगाया गया है। इनमें कोयला शराब जैसे मामले तो हैं ही, कोरोना काल में लगाए सेस और केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई राशियों में गड़बड़ियों का आरोप भी है।

बीजेपी का आरोप पत्र 2003 में जारी हुए आरोप पत्र की याद दिलाता है। तब अजीत जोगी मुख्यमंत्री थे, और बीजेपी ने इसी तेवर कलेवर के साथ आरोप पत्र जारी किया था। ये भी सच है कि, तब के आरोप पत्र में घटनाओं और घोटालों को लेकर इतना व्यापक आँकड़ा नहीं था और ना ही प्रशासनिक अधिकारियों व्यापारियों का और चुनिंदा कांग्रेस पदाधिकारियों का ऐसा खुला ज़िक्र था।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भूपेश सरकार के घोटालों का ज़िक्र करते हुए कहा है कि, जब हम शासन में आएँगे तो भ्रष्टाचार करने वालों को उल्टा लटका देंगे।उन्होंने शराब घोटाले का ज़िक्र करते हुए कहा है कि,यह 2000 करोड़ तो सिर्फ़ टिप है।

बीजेपी के शीर्षस्थ केंद्रीय नेता शाह ने सीएम भूपेश को लगातार निशाने पर रखा और कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के मामलों का ज़िक्र लगातार करते रहे। सीएम भूपेश के नाम में आने वाले शब्द ‘पे’ का ज़िक्र करते हुए अमित शाह ने कहा

“भूपेश.. इनके नाम में ही ‘पे’ है। ट्रांसफ़र के लिए पैसा, हर चीज़ में पैसा और घोटाला होता है।कोयला कारोबार में घोटाला कश्मीर से कन्याकुमारी तक मशहूर हो गया है। एक मंदिर के पुजारी ने मुझसे कह दिया कि, छत्तीसगढ़ में 25 रुपए टन वसूली किया जाता है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने गुड़ का गोबर कर दिया।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है भूपेश सरकार ने कलेक्टर के मायने ही बदल दिए।उन्होंने कहा है कि इस भूपेश सरकार में भ्रष्टाचार के पैसे को कलेक्ट करने के लिए कलेक्टर है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि, छत्तीसगढ़ कम जनसंख्या वाला राज्य है लेकिन पूरे भारत में घोटालों के सभी रिकॉर्ड तोड़ गया है। सीएम भूपेश ने पूरे भारत में घोटालों के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। केंद्रीय मंत्री शाह ने सीएम भूपेश को लेकर कहा

“ये धर्मांतरण नहीं रोक रहे हैं, केवल वोट बैंक के कारण।घोटालों का भरमार किया है।अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली के एटीएम बने हुए हैं। आधा पैसा वहाँ पहुँचाते हैं आधा खुद रखते हैं।”

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close