University Exam Postponed: यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित, स्कूल भी रहेंगे बंद, भारी बारिश के कारण लिया गया फैसला

Shri Mi
3 Min Read

University Exams Postponed: मुंबई में भारी बारिश से होने वाली तबाही रुकने का नाम नहीं ले रही है. इससे यहां का सामान्य जन-जीवन बहुत हद तक प्रभावित हुआ है. इस बीच आईएमडी ने आज यानी 27 जुलाई 2023 दिन गुरुवार को भी रेड अलर्ट घोषित किया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसे देखते हुए सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को बंद रखा गया है. मुंबई के स्कूल आज बंद रहेंगे और मुंबई यूनिवर्सिटी ने सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. आज होने वाले 15 सेमेस्टर एग्जाम पोस्टपोन हो गए हैं.

मुंबई यूनिवर्सिटी के सेमेस्टर एग्जाम आगे बढ़ा दिए गए हैं और कुछ ही समय में नई तारीखों की घोषणा की जाएगी. इसके साथ ही जनवरी सेशन एग्जाम पहले और दूसरे साल के लिए भी आगे बढ़ाए गए हैं. ये एग्जाम मुंबई यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग के हैं.University Exams Postponed

मुंबई यूनिवर्सिटी ने परीक्षा आगे बढ़ाने के साथ ही सभी एफिलिएटेड कॉलेज भी बंद कर दिए हैं. आज हॉलिडे डिक्लेयर हुआ है. इसके साथ ही आज के लिए सभी स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. बीएमसी ने शहर के सभी स्कूल-कॉलेज के लिए आज छुट्टी घोषित कर दी है. इसमें सभी शैक्षिक संस्थान प्राइवेट, गवर्नमेंट, गैर-सहायता प्राप्त, प्राइमरी स्कूल, सेकेंडरी स्कूल सब शामिल हैं.

एलर्ट जारी हुआ है

आईएमडी ने मुंबई शहर और आसपास के इलाकों के लिए रेड एलर्ट जारी किया है. यहां भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि यहां कल रात 8 बजे से लेकर आज दोपहर तक तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है. इसे देखते हुए स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं ताकि बच्चों को सुरक्षित रखा जा सकते.

बारिश से निपटने की है पूरी तैयारी

भारी बारिश से निपटने की तैयारी भी पूरी तरह की गई है. यहां के नागरिकों को भी सुरक्षित रहने और कम बाहर निकलने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स को तैयार रहने के लिए कहा गया है. अगर कहीं कोई भी जरूरत पड़ती है तो वे तुरंत एक्शन मोड में आ सकें.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close