UPSC Mains Result 2022: यूपीएससी ने जारी किए मेंस परीक्षा के रिजल्ट, जल्द होगा इंटरव्यू की तारीख का ऐलान, ऐसे करें चेक

Shri Mi
2 Min Read

UPSC Mains Result 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सर्विस प्रमुख परीक्षाओं के परिणाम आज यानि 6 दिसंबर 2022 को घोषित कर दिए हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने मेंस की परीक्षा में भाग लिया था, वो ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर अपने रिजल्ट्स चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउन्ड का सामना करना होगा। जिसकी तारीख की घोषणा यूपीएससी बहुत जल्द कर सकता है। आप संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाईट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मेंस एग्जाम के बाद अभ्यर्थियों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बताए गए एड्रैस पर उपस्थित होना होगा। इससे पहले ही आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए इंटरव्यू के लिए दस्तावेजों को तैयार रखने की सूचना दे दी थी। इंटरव्यू का आयोजन  यूपीएससी के कार्यालय ढोलपुर हाउस, शाहजहाँ रोड, नई दिल्ली-110069 में किया जाएगा। इसके आधार पर ही फाइनल रिजल्ट की घोषणा होगी। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाईट upsc.gov.in या upsconline.nic.in  पर जाएं।
  • अब “Written Result Civil Service (Main) Examination,2022” पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका रोल नंबर होगा।
  • यदि आप नाम और रोल नंबर इस लिस्ट में है तो आप पास हो गए है।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close