श्रद्वालुओं का वाहन खाई में गिरा, चालक सहित 06 की मौत

Shri Mi
1 Min Read

देहरादून-उत्तराखण्ड स्थित पाँच धामों की यात्रा पर पश्चिम बंगाल से आये एक महिला सहित 05 यात्रियों को लेकर जा रहे वाहन के गहरी खाई में गिरने के बाद उसमें आग लगने से कारण चालक सहित सभी 06 व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों में एक दम्पत्ति और उनका पुत्र भी शामिल हैं।राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने यूनीवार्ता को बताया कि आज अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे गंगोत्री राजमार्ग पर कंडी सौड़ तहसील के पास कोटीगाड में बोलोरो वाहन खाई में गिरने की सुचना मिली। इस पर एसडीआरएफ पोस्ट कोटि कॉलोनी से उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई, जिसे घटना स्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त वाहन बोलोरो संख्या यूके-10टीए-0564 मे 06 लोग सवार थे। यह वाहन चंबा से उत्तरकाशी की ओर जा रहा था। कंडी सौड़ से पहले कोटीगाड में वाहन अनियंत्रित होकर पैराफिट को तोड़कर लगभग सौ मीटर खाई में गिर गया, जिसके कारण सभी लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close