VIDEO:अपने अधिकारी को बीट गार्ड ने डांटा, कहा- दस्तखत करिए! यहां अपराधी हो आप,थ्री स्टार लगा लिया,नियम नहीं पता

Chief Editor
2 Min Read

कोरबा।कटघोरा क्षेत्र में बांकीमोंगरा में बांस बाड़ी के अंदर बांस काटने को लेकर रेंजर और बीट गार्ड में जमकर विवाद हो गया. अपने अफसर को बीट गार्ड ने खूब खरी खोटी सुनाई यहां तक कह दिया कि थ्री स्टार लग गया पर नियमों की जानकारी नहीं रखते हो. इसके बाद बीट गार्ड ने रेंजर सहित 11 मजदूरों के खिलाफ पंचनामा तैयार कर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया. इससे पहले बीट गार्ड ने दोनों अधिकारियों को दस्तखत करने के लिए  बुलाया था लेकिन अधिकारियों के आनाकानी की. इस पर बीट गार्ड ने कहा, ‘आप अधिकारी होंगे, यहां पर यहां बांस काटने के आरोपी हो मैं मामला दर्ज करके रहूंगा.  मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जंगल में अवैध तरीके से बांस काटने के मामले में बीट गार्ड शेखर रात्रे ने रेंजर को सख्त लहजे में कहा, ‘मैं इस बीट का प्रभारी हूं. मेरी जानकारी के बिना कैसे बांस की कटाई की गई. थ्री स्टार लगाते हो और नियम मालूम नहीं, नियम कानून पता है या नहीं. रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में बांस कटाई का.’ CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये और रहे देश प्रदेश की खबरों से अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

बताया जा रहा है कि  रेंजर के द्वारा यहां पर अवैध कटाई करवाई जा रही थी. शेखर ने कहा,  ‘मैंने पंचनामा बनाकर आरक्षित वन में धारा 26 /1 के तहत कार्रवाई की है. धारा 52 के तहत जब्त किया गया है. वहीं वनरक्षक रामकुमार यादव ने कहा रेंजर के आदेश पर बांस की कटाई की जा रही थी. बीट गार्ड को जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर जब्ती की कार्यवाही पंचनामा बनाकर कार्रवाई की गई हंगामे के दौरान रेंजर मृत्युंजय शर्मा भी वहां पहुंचे थे, उन्होंने बांस कटाई के संबंध में कोई दस्तावेज होने से इनकार किया और कहा कि विभागीय स्तर पर कटाई हो रही है. समिति के माध्यम से इसे कराया जा रहा है, लेकिन इसके लिए कोई आदेश नहीं है.

close