विद्या मितान शिक्षक विधानसभा घेरने निकले,उग्र आंदोलन की चेतावनी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। प्रदेश के सैकड़ों विद्या मितान शिक्षक नियमितीकरण की मांग को लेकर आज दोपहर विधानसभा घेराव के लिए निकले। इस दौरान पुलिस ने बेरीकेड्स लगाकर उन्हें स्मार्ट सिटी दफ्तर सामने रोक लिया। इन सभी ने यहां फिर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस के साथ उनकी झूमाझटकी चलती रही। इस बीच दो-चार विद्या मितान जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए। उन्होंने चेतावनी दी है कि मांग पूरी ना होने पर वे सभी उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
प्रदेश के स्कूलों में पिछले कुछ वर्षों से काम कर रहे विद्या मितान शिक्षक करीब दो महीने से यहां बेमियादी आंदोलन पर हैं।सीजीवाल न्यूज के व्हाट्सएप ग्रूप से जुड़ने यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दौरान वे सभी बूढ़ापारा में एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। आज वे सभी बैनर-पोस्टर के साथ एक रैली निकालकर विधानसभा घेरने निकले थे, तभी पुलिस ने उन्हें सड़क पर रोक लिया। उनका कहना है कि शासन-प्रशासन से लगातार चर्चा के बाद भी उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है, जिससे उनमें असंतोष है।उल्लेखनीय है कि विद्या मितान शिक्षकों ने 16 दिसंबर को एक रैली निकालकर सीएम हाउस घेराव का प्रयास किया था। इसके पहले 5 दिसंबर को रैली निकाल स्कूल शिक्षामंत्री का निवास घेरने निकले थे। इस दौरान भी पुलिस ने उन्हें बेरीकेड्स लगाकर सड़क पर ही रोक लिया था। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close