MP News-मध्य प्रदेश में छिटपुट हिंसा के बीच 12 फीसदी मतदान

Shri Mi
2 Min Read

MP News/भोपाल/ मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा के बीच शुरुआती दो घंटे में लगभग 12 फीसदी मतदान हुआ है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छतरपुर के राजनगर में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नाती राजा के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई] वहीं मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी हुई है। राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है।

MP News/मतदान केदो पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें नजर आने लगी, मतदान सात बजे शुरू हुआ और साढ़े नौ बजे तक यानी कि पहले दो घंटे में 11.55 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। इस दौरानछतरपुर और मुरैना में हिंसा होने की खबर आई है।

मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नाती राजा के समर्थक सलमान खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है! आरोप यह भी है क‍ि उसे वाहन से कुचला गया है। फिलहाल राजनगर में स्थिति तनावपूर्ण है। कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

दूसरी और मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी की भी सूचना है।

इस विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा के उम्मीदवार हैं। इसके अलावा कुछ स्थानों पर उम्मीदवारों और उनके समर्थकों को पुलिस ने नजरबंद कर रखा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो राज्य के अधिकांश हिस्सों में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है और पहले दो घंटे में 11.55 प्रतिशत मतदाता मतदान का उपयोग कर चुके हैं।MP News

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close