5 दिवसीय मेले का सीएम करेंगे उद्घघाटन..केडिया ने कहा..जनता के प्यार से मिला मेले को राष्ट्रीय स्वरूप

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

IMG-20180110-WA0125बिलासपुर—व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी भवन में छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ अध्यक्ष हरीश केडिया ने औपाचारिक रूप से पांच दिवसीय राष्ट्रीय व्यापार मेला की तारीख का एलान किया। प्रेसवार्ता में हरीश केडिया ने बताया कि राष्ट्रीय व्यापार मेला का लगातार 18 वां साल है। हर साल बिलासपुर राष्ट्रीय व्यापार मेला का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। अब तो लोग ग्वालियर व्यापार मेला को भी भूल गए हैं। क्योंकि लोगों ने ही बिलासपुर राष्ट्रीय व्यापार मेला को फर्स से अर्श तक पहुंचाया है।

               व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी भवन में पत्रकारों के बीच हरीश केडिया ने पांच दिवसीय व्यापार मेला की तारीख का एलान किया। केडिया ने बताया कि मेला 12 जनवरी से शुरू होकर 15 तारीख चलेगा। देश वासियों को बिलासपुर राष्ट्रीय व्यापार मेला का सालभर बेसब्री से इंतजार रहता है। हर साल की तरह लगातार 18 वें साल भी मेला आयोजन में सभी के रूचियों का विशेष ध्यान रखा गया है।

        केडिया ने बताया कि राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन 10 स्टाल से शुरू हुआ था। आज मेला ने व्यापक स्वरूप ले लिया है। पांच सौ से अधिक स्टाल और लाखों दर्शकों की सीमा को पार कर चुका है। इसका सारा श्रेय जनता के प्यार को जाता है।

                     मेले में देश विदेश की नामचीन कम्पनियां स्टाल लगाएंगी। एसईसीएल, एनटीपीसी, प्रकाश इन्डस्ट्रीज, बीईसी फर्टिलाइजर्स, एनएसआई, सीसीएसआई, डीसी समेत कई बड़ी कम्पनियों के स्टाल आकर्षण के केन्द्र रहेंगे। मेले में आम लोगों के मनोरंजन का भी विशेष ख्याल रखा गया है।  बड़े बड़े कलाकार अपने हुनर का प्रदर्शन कर जनता का मनोरंजन करेंगे। बच्चों के मनोरंजन का भी ख्याल रखा गया है। साथ ही विशेषज्ञ डाक्टर लोगों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श भी देंगे।

                      हरीश केडिया ने बताया कि प्रदेश के मुखिया डॉ.रमन सिंह 13 जनवरी शनिवार को सुबह 11 बजे मेले का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रदेश के बड़े जनप्रतिनिधि और आलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

close