सुबह बारिश में नाले में गिरी दीवार,निगम ने तुरंत मलबा हटवाया,निकासी के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में सुबह से लगी रही टीम

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर-बुधवार तड़के हुई बारिश के कारण पुराना बस स्टैंड और ज्वाली नाला के बीच कश्यप कालोनी में पुराने नाले में निजी जमीन की एक कच्ची दीवार गिर गई,जिसके कारण पानी निकासी में समस्या आने लगी। निगम को जैसे ही दीवार गिरने की खबर मिली तत्काल टीम भेजकर नाले से मलबा हटाया गया, जिसके बाद पानी निकासी सुचारू रूप से प्रारंभ हो गया। इसके अलावा निगम की टीम सुबह से मित्र विहार,हंसा विहार,राजीव चौक से तैयबा चौक और पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में पानी निकासी के लिए जुटी रही। पानी निकासी के लिए निगम ने जेटिंग मशीन का भी इस्तेमाल किया गया।

मित्र विहार के पीछे कब्रिस्तान के पास कुछ लोगों ने नाले में मिट्टी डालकर पाट दिया है जिसके कारण पानी निकासी नहीं हो पा रही थी और मित्र विहार में जल भराव हो गया था,वहां जेटिंग मशीन के ज़रिए पानी को निकाला गया।बारिश को देखते हुए आगे जल भराव की स्थिति ना हो इसके लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए है और पूरे सीजन में अलर्ट रहने के को कहा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close