VIDEO-जब मुख्यमंत्री ने इस कांग्रेस विधायक की शादी का रख दिया प्रस्ताव,जवाब मे विधायक ने कहा कि मेरी शादी तो….देखे वीडियो…

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को महासमुंद में साहू समाज के संभाग स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन, पत्रिका विमोचन एवं अलंकरण समारोह में शामिल हुए।सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री बघेल ने कहा कि साहू समाज प्रगतिशील समाज है। इस समाज ने शिक्षा सहित अन्य सामाजिक क्षेत्रों में सदैव अग्रणी कार्य किया है। कोरोना काल में भी सभी समाजों ने आगे बढ़कर काम किया। हमारे राज्य के सभी समाज की खूबी यह है कि हर परिस्थितियों के हिसाब से वे अपने आप को ढाल लेते है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस मौके पर तेलघानी बोर्ड बनाने की घोषणा की। इसके बनने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, साथ ही मुख्यमंत्री ने समाज की माँग पर रायपुर संभाग के पाँचों जिले रायपुर, महासमुन्द, धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार में सामाजिक भवन निर्माण के लिए 20-20 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।CGWALL NEWS के WhatsApp ग्रुप से जुडने यहा क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रोग्राम के दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से ही पार्टी की इकलौती कुंवारी विधायक शकुंतला साहू की शादी का प्रस्ताव रख दिया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शकुंतला साहू की शादी का प्रस्ताव रखा तो इधर कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने दो कदम आगे बढ़ते हुए माइक पर अपने परिवार और गोत्र का परिचय दे दिया साथ ही यह भी कहा कि मेरी शादी तो मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से ही होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने युवक युवतियों के परिचय का कार्यक्रम चल रहा था। इसके बाद जब मुख्यमंत्री अपने संबोधन के लिए खड़े हुए तो उन्होंने विधायक शकुंतला साहू की शादी का प्रस्ताव रख दिया। उन्होंने परिचय देते हुए कहा

“सबने अपना परिचय दिया है, मैं भी एक परिचय देना चाहता हूं, एक 32 वर्षीय लड़की है, रंग गोरा है, 5 फुट 7 ईंट लंबाई है, पहले जिला पंचायत अध्यक्ष थी, अब विधायक है. मेरी भी बेटी है, मैं परिचय दे रहा हूं” . मुख्यमंत्री के इस परिचय पर कई लोगों ने ठहाका लगाते हुए बोले- बिना गोत्र बताये शादी नहीं होगी…जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा – नोनी, गोत्र बताये पड़ही .

मुख्यमंत्री की बात सुनकर खुद शकुंतला साहू ने ही माइक थाम लिया और ना सिर्फ अपना नाम, पता और गोत्र बताया… बल्कि .. ये भी कहा कि “मैं विधायक भी मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से बनी हूं और शादी भी मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से ही करूंगी” इस वाकये के बाद कार्यक्रम में काफी देर तक तालियां और ठहाके गूंजते रहे। परिचय देकर जब शकुंतला साहू अपनी सीट पर बैठने जा रही थी…तो मुख्यमंत्री ने उनकी तारीफ करते हुए कहा – “विधानसभा अध्यक्ष को हराकर विधायक बनी है, मजाक थोड़े ना है” …

कार्यक्रम को पूर्व मंत्री एवं विधायक धनेन्द्र साहू ने भी संबोधित किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव, पूर्व मंत्री एवं अभनपुर विधायक धनेन्द्र कुमार साहू, प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी, श्री मोतीलाल साहू सहित महासमुन्द विधायक विनोद चन्द्राकर, बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह और सरायपाली विधायक किस्मतलाल नंद, कसडोल विधायक शकुन्तला साहू, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं समाज प्रमुख उपस्थित थे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में तीन पुस्तकों का विमोचन किया। इनमें साहू समाज के नोनी बाबू परिचय पुस्तक, सिरपुर ऐतिहासिक धरोहर एवं हमर पुलिस हमर संग शामिल हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close