रायपुर के छः जगहो मे वाई-फाई जोन

cgwallmanager
2 Min Read

wifiरायपुर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की घोषणा के अनुरूप प्रदेश के सार्वजनिक स्थलों और महाविद्यालय परिसरों को छत्तीसगढ़ इन्फोटेक एण्ड बायोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) द्वारा वाई-फाई किया जा रहा है।इसी क्रम में चिप्स द्वारा रायपुर के छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, दुर्गा महाविद्यालय, नगरनिगम व्हाईट हाऊस, नगरनिगम गार्डन, अनुपम गार्डन और मोतीबाग को वाई-फाई कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. सिंह 6 जुलाई 2015 को वाई-फाई सिटी परियोजना की शुरूआत करते रायपुर के पांच सार्वजनिक स्थलों में वाई-फाई सुविधा का शुरू की थी। चिप्स द्वारा शीघ्र ही तेलीबांधा और भिलाई के सिविक सेंटर को वाई-फाई सुविधा शुरू की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                     चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए नागरिकों के वाई-फाई सुविधायुक्त जोन में स्मार्ट मोबाईल फोन अथवा वाई-फाई सुविधायुक्त अन्य कोई भी उपकरण के साथ आने पर एक वेबपेज खुलेगा। वेबपेज में पहचान के लिए मांगी गई जानकारी डालने पर नागरिकों के मोबाईल अथवा वाई-फाई सुविधायुक्त अन्य उपकरण पर ओ.टी.पी. (वन टाईम पासवर्ड) आयेगा। पासवर्ड डालते ही नागरिक वाई-फाई से जुड़ जायेंगे। इंटरनेट का दुरूपयोग रोकने के  लिए नागरिकों से पहचान ली जा रही है, ताकि दुरूपयोग की स्थिति पर दुरूपयोगकर्ता की तत्काल पहचान की जा सके। श्री सौरभ कुमार ने बताया कि उच्च बैण्डविड्थ के वाई-फाई उपकरणों के द्वारा यह कनेक्टििविटी प्रदान की जा रही है, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर तीन सौ से लेकर पंद्रह सौ यूज़र एक-साथ वाई-फाई सुविधा से जुड़ सकते हैं।

close