SBI ATM से कैश निकालने की सोच रहे हैं तो हो जाएं सावधान, जानें पूरी प्रक्रिया

Shri Mi
2 Min Read

अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के यूजर हैं, तो पैसे निकालने के लिए ATM जाने से पहले जान लेवें यह खास बात, वरना होना पड़ सकता है आपको निराश। जी हां, SBI ने अपने ट्वीट पर यह सार्वजनिक घोषणा कर दी है कि अब से सभी सेविंग अकाउंट ग्राहकों को ATM से कैश निकलने के लिए एक छोटी सी तकनीकी से गुजरना होगा, इसका कारण भी स्पष्ट करते हुए बताया गया है, कि यह कदम ग्राहकों के पैसे की सुरक्षा को देखते हुए ही उठाया गया है, जिससे फ्रॉड केसेज ना हो सकें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

SBI ATM से पैसे कैसे निकाले:
SBI ने कैश निकालने के लिए नया रुल बनाया है, पर आपको अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, यह एक सरल प्रणाली है, जिसमे आपको कोई मेहनत भी नहीं करनी और आपका पैसा सुरक्षित भी रहेगा।
* ATM मशीन में अपना SBI card डाले
* स्क्रीन पर OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें
* आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आयेगा
* यह OTP मशीन में डालें
* अब अपना ATM पिन डालें
* अब इत्मीनान से अपना कैश गिन कर ATM अगले ग्राहक के लिए खाली कर दें।

दरअसल 1 जनवरी 2020 से ही SBI बैंक ने OTP सर्विस शुरू कर दी थी, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को साइबर क्राइम से बचाना है। अब ATM में कैश निकालने के लिए OTP डालना अनिवार्य कर ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। कई लोग ATM में पिन देखकर दूसरो के पैसे निकाल लेते थे, इसके अलावा और भी तरीकों से एटीएम कार्ड की जानकारी द्वारा पैसे निकालकर धोकाधड़ी होती थी। अब इस कदम से ग्राहकों का पैसा उनके हाथ में ही जाएगा।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close