महिला काव्य मंच जशपुर द्वारा महिला दिवस का आयोजन,कवियों ने दी मनमोहक प्रस्तुति 

Shri Mi
3 Min Read

जशपुर।महिला काव्य मंच जशपुर इकाई के द्वारा होली का त्यौहार पड़ने के कारण आज “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस” का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि योगिता साहू, विशिष्ट अतिथि पूजा सोनी एवं वसुन्धरा भगत के द्वारा माँ सरस्वती के छाया चित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पण करके कार्यक्रम की शुरुवात की गई। सरस्वती वंदना के साथ राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार”  राजेश्वरी साहू के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

तत्पश्चात मुख्य अतिथि योगिता साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि नारी का रूप शक्तिस्वरूप तो है लेकिन आत्मनिर्णय की क्षमता के बिना महिला सशक्तिकरण का स्वरूप अधूरा है। विशिष्ट अतिथि पूजा सोनी ने कहा कि समाज में सभी बच्चों के प्रति समान प्रेम की भावना होनी चाहिए बेटा व बेटी में भेदभाव नहीं होनी चाहिए।

विशिष्ट अतिथि वसुंधरा भगत ने समा बांधते हुए मुश्किलें हट जाएगी कविता का पाठ करके मंत्रमुग्ध कर दी। इस प्रकार काव्य पाठ का सिलसिला चलता रहा सबसे पहले अनिता गुप्ता ने नारियों के अनेक रूप पर काव्य पाठ की उसी कड़ी में सरस्वती चौहान ने नारी तू कल्याणी है काव्य पाठ की। वंदना साक्षी तिवारी ने गीत मेरे साजन तू किस जहाँ से आया प्रस्तुत करके सबको झूमने के लिए मजबूर कर दी।

विभावती रजक ने मैं नारी हूँ कविता के साथ नारी तो शक्ति का अवतार है अपना हक को पाना पड़ेगा गीत प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अगली कड़ी में श्रीमती हेमा शर्मा ने काव्य पाठ करते हुए हाँ, औरत हूँ मैं की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया ।

वस्फ़ी सिद्दीकी- ओ री चिरैया, रेणु गुप्ता-ना रोक सकेगा कोई तुझको,जूली गुप्ता- मैं आज के युग की नारी हूँ,राजकुमारी गुप्ता-नारी नारी नारी,अब है तेरी बारी, भारती गुप्ता- कहीं मिलेंगे जिंदगी में,अनिता चौधरी- नारी तू कितनी शक्तिशाली है,नेहा वर्मा-तूने ओ रंगीला कैसा जादू किया,वाचस्पति मिश्र- अनगिनत कीचक फ़िरते हैं,मन्नवर अशरफी-दुनिया मे सबसे खूबसूरत है माँ,पुष्पेंद्र शुक्ला “पुष्पराज”- नारी पर अत्याचार मिटाओ,राजेश जैन “बुंदेली”- कल फिर महिला दिवस मनायेंगे, हरिनाथ मानिकपुरी- दोनों एक डगाल के फूल,राजेन्द्र प्रेमी “सरस्”- नारी के अनेक रूप- माँ, बेटी,नारी के साथ उठो जागो ललकारो बहनों इक्कीसवीं सदी हमारी है, गीत की प्रस्तुति देकर समा बांधे रखा।

अनिता चौधरी के द्वारा बेहतरीन ढंग से शेरो-शायरी के साथ कार्यक्रम का संचालन किया गया। सभी अतिथियों,कवियों एवं विद्यालय के बच्चों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महिला काव्य मंच जिला इकाई जशपुर ने अतिथियों, कवियों,बालकों एवं पालकों का आभार व्यक्त किया ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close