स्कूल,आंगनबाड़ी केन्द्रों में काम शुरू नहीं होने पर बिफरे कलेक्टर

Shri Mi
2 Min Read

धमतरी-जलजीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में आज सुबह आयोजित की गई।इसमें कलेक्टर ने सिंगल विलेज योजना के 18 कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति सहित 04 योजनाओं की पुनर्निविदा आमंत्रित करने तथा 16 योजनाओं प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति का अनुमोदन कराने, सभी विकासखण्डों में जल गुणवत्ता के प्रचार-प्रसार हेतु दीवार लेखन कराने तथा विभिन्न माध्यमों से जागरूकता लाने के कार्यों के प्रस्ताव का अनुमोदन कलेक्टर द्वारा किया गया। बैठक में कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों व स्कूलों में रेट्रोफिटिंग के कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए उनकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संभाग को दिए।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10 बजे जिला जल एवं स्वच्छता समिति की आहूत बैठक में कलेक्टर ने कहा कि यह सूची पिछली बैठकों में भी मांगी गई थी, लेकिन अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि संबंधित जनपद पंचायतों से सूची प्राप्त नहीं हुई है। इस पर कलेक्टर ने विभागों को परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए शीघ्रता से सूची तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत की सी.ई.ओ. प्रियंका महोबिया ने पंचायतों में जारी जलप्रदाय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा योजनावार कार्य-प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान कार्यपालन अभियंता ने रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज योजना तथा सोलर आधारित योजनाओं की साप्ताहिक प्रगति की जानकारी दी।इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close