कर्मी ने जनपद अध्यक्ष पर लगाया बंद कमरे में पीटने का आरोप,सीईओ से शिकायत

Shri Mi
2 Min Read

महासमुंद। महासमुंद जनपद पंचायत में जनपद अध्यक्ष ने कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए बंद कमरे में पिटाई कर दी। कर्मचारी ने यह आरोप लगाते हुए मामले की लिखित शिकायत कोतवाली में की है। शिकायत की कॉपी कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और जनपद सीईओ को भेजकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही इसकी कॉपी तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ और ब्राह्मण समाज को भी भेजा है। घटना 24 जनवरी की बताई जा रही है। मारपीट की घटना से कर्मचारी भयभीत हो गया है। इधर उसकी शिकायत पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

वही पुलिस के अधिकारी ने आवेदन मिलने की बात कहते हुए जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। मिली जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत में पदस्थ सहायक वर्ग-3 राजेश शर्मा ने बतायाकि 24 जनवरी को जनपद अध्यक्ष यतींद्र साहू तथा उसके साथ मौजूद देवा जलक्ष्तरी ने मुझे चर्चा के लिए सीईओ कक्ष में बुलाया इसके बाद अध्यक्ष ने मेरा मोबाइल बाहर रखने की बात कही मैंने उसकी बात मानी और चालक को मोबाइल दे दिया।

सीईओ के कमरे में मारपीट करने के पीछे सीसीटीवी कैमरा बंद होना बताया जा रहा है। बता दें कि जनपद पंचायत के कमरों और परिसर में लगे सभी सीसीटीवी चालू है लेकिन सीईओ के कमरे में लगा कैमरा पिछले कई महीने से खराब है। कर्मचारी ने बताया कि कैमरा बंद होने के कारण सीईओ के कमरे में बुलाकर मारपीट की गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close