युवा कांग्रेस एवं NSUI ने बढ़ती महंगाई के विरोध में पीएम का पुतला फूंका

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) बढ़ती महंगाई के विरोध में रविवार को युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। लरंगसाय चौक पर प्रदर्शन के दौरान केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर अभिषेक सिंह ने कहा कि जब 2014 से पूर्व केन्द्र में मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार थी और पेट्रोल डीजल का दाम 50-60 रुपए लीटर हुआ करता था तब ये भाजपाई महंगाई का विरोध करते थे। आज डीजल 100 रुपए व पेट्रोल 110 रुपए, एलपीजी गैस 990 से अधिक हो गया है, मंहगाई से जनता परेशान है और मोदी सरकार सोई हुई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने ने कहा कि जब केन्द्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी तब नरेन्द्र मोदी,डॉ रमन सिंह,स्मृति इरानी व कई भाजपा के बड़े नेता जमीन पर आ गए थे और साइकिल से सदन में पहुंचने का ढोंग करते थे। क्या उन्हें आज बढ़ती हुई मंहगाई व जनता की परेशानी नहीं दिख रही है। युवा कांग्रेस नेता मोनू ठाकुर ने कहां की जिस मंहगाई को भाजपा के लोग मनमोहन सिंह की सरकार में डायन कहा करते थे। आज भाजपा राज में लोगों को परेशान कर रही है। प्रदर्शन के दौरान निशांत दत्त चौबे,आयुष सोनी इंतखाब अंसारी,संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close