जिला पंचायत सामान्य सभाः 4 एम्बुलेन्स एक ड्रायवर..लेकिन हांकता है विधायक की गाड़ी..पढ़ें…PHE अधिकारी ने क्यों हाथ खड़ा किया..?

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

बिलासपुर—जिला पंचायत सामान्य सभा हमेशा की तरह हंगामेदार रहा।  जनप्रतिनिधियों मुद्दों को गंभीरता के साथ उठाया। जनप्रतिनिधिनिधियों ने खासकर गर्मी के मद्देनजर पानी, स्कूल मरम्मत. बिजली संबधित परेशानियों को अधिकारियों के सामने रखा। अधिकारियों ने भी पिछली सामान्य सभा के दौरान उठाए गए सवालों का ना केवल प्रतिवेदन पेश किया। बल्कि समस्या निदान की जानकारी को भी साझा किया। जिला पंचायत जनप्रतिनिधि जितेन्द्र पाण्डेय, अंकित गौरहा, शुभम् पेन्ड्रो समेत राजेश्वर भार्गव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सामान्य सभा को गंभीरता से लिया जाए। सभा के दौरान चैयरमैन अरूण चौहान ने पेन्ड्रा जल संसाधन विभाग अधिकारी की अनुपस्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर किया। कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा। मरवाही जनप्रतिनिधि शुभम पेन्ड्रो ने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रमुख समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

 

बिजली, भवन और निर्माण का उठा मुद्दा

 

बुधवार को जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक काफी हंगामेदार  रहा। सभापति अंकित गौरहा ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सामने रखा। स्कूल , अस्पताल भवन मम्मत की बातों को गंभीरता के साथ उठाया। गौरहा ने बिजली विभाग अधिकारियों को स्कूल समेत कई जगह से ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने के अलावा नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने की बात कही। अंकित गौरहा ने क्षेत्रवार स्थित जर्जर बिजली खंभो को बदले जाने को कहा। सोलर एनर्जी पम्प,प्लैट की समस्याओं को भी गंभीता के साथ रखा।

     जितेन्द्र पाण्डेय, राजेश्वर भार्गव, शुभम पेऩ्ड्रो समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने नहर मरम्मत, पानी समस्या और सड़क बिजली से आने वाली परेशानियों को अधिकारियों से अवगत कराया।

          इस दौरान बिलासपुर जिला अधिकारी डीके कौशिक ने पालन प्रतिवेदन पूर्ण किए जाने के साथ ही स्कूल मरम्मत समेत अन्य सवालों का जवाब दिया। जनप्रतिनिधियों की शिक्षक विहीन स्कूलों की शिकायतों को जल्द से जल्द दूर किया जाने की बात कही। कौशिक ने बताया कि बिलासपुर में काउंसिलिंग के माध्यम से शासन के निर्देश पर प्रधानपाठकों का प्रमोशन किया गया है।

चार एम्बुलेन्स..एक ड्रायवर..वह भी विधायक की सेवा में

शुभम् पेन्ड्रो ने पेन्ड्रा सीएमओ के सामने मरवाही ब्लाक में अस्पताल प्रबंधन का मुद्दा उठाया। पेन्ड्रो ने बताया कि मरवाही ब्लाक में कुल 74 ग्राम पंचायत हैं। लेकिन सीएचसी में एक भी महिला और बच्चों का डॉक्टर नहीं है। जबकि मामलें को पिछले कई महीनों से सामान्य सभा में उठाया गया। बावजूद इसके अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। शुभम् ने जीपीएम सीएमओ  डॉ. नागेश्वर राव को बताया कि सीएचसी में कुल चार एम्बुलेन्स हैं। लेकिन ड्रायवर की संख्या मात्र एक है। वह भी विधायक की गाड़ी हांकता है। ऐसे में एम्बुलेन्स सिर्फ नुमाइस का सामान बनकर रह गया है। इसके चलते अंचल के मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डॉ. नागेश्वर राव ने इस दौरान अपनी नई पोस्टिंग का हवाला देकर मामले को गंभीरता से लिए जाने की बात कही। समस्याओं को जल्द से जल्द करने की बात कही।

पीचई अधिकारी ने दिया फण्ड का हवाला

इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने गर्मी के मद्देनजर पीएचई अधिकारी यू.के राठिया से तैयारियों के बारे में सवाल किया। अधिकारी ने बताया कि मैकेनिक नहीं होने के कारण लोगों की शिकायतों को दूर करने में काफी परेशानी हो रही है। सवाल जवाब के दौरान राठिया ने कहा कि विभाग के पास ना तो केसिंग पाइप है। और ना ही इतना फण्ड कि खरीदा जा सके। इतना सुनते ही जनप्रतिनिधियों ने अधिकारी पर चढाई कर दिया। बचाव में राठिया ने बताया कि समय रहते सब ठीक कर लिया जाएगा। उन्होने दुहराया कि फण्ड नहीं होने कारण मैकेनिकों का भुगतान भी नहीं हुआ है। जिसके चलते मैकेनिकों का सहयोग भी नहीं मिल रहा है।

      गरमा  गरम बहस के दौरान राठिया ने कहा कि हमने सासन के सामने मांग पत्र पेश किया है। फण्ड की कमी दूर होते ही प्राथमिकता के आधार पर जनप्रतिनिधियों की निर्देशों को गंभीता के साथ पालन किया जाएगा। साथ ही जगह जगह प्रस्तावित बोर का काम पूरा कर  हैंडपम्प भी लगाया जाएगा।

close