नाबालिग के घर से एलईडी बल्ब का जखीरा बरामद..गोदाम में घुसकर दिया था चोरी को अंजाम..अब गिरफ्तारी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- सरकन्डा पुलिस ने एलईडी बल्ब चोरी के आदतन नाबालिग बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 130 नग  एलईडी  बल्ब बरामद किया गया है। नाबालिग को पूछताछ के बाद न्यायालय में किया गया है। 
 
            सरकन्डा पुलिस के अनुसार 2 अक्टूबर सरकंडा थाना पहुंचकर अमित कुमार गुप्ता पिता विनोद कुमार गुप्ता ने एलईडी बल्ब चोरी की शिकायत की। मंदिर चौक सिंधी कॉलोनी निवासी ने बताया कि पुराना बस स्टैण्ड के पास जेएमडी (जय माता दी) सर्विसेस के नाम से दुकान चलाता है। इमलीभाठा सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित अटल आवास  में मकान नम्बर M-64 में गोदाम है। 
 
            27-28 सितम्बर की दरयमियानी रात्रि  गोदाम के अंदर अवैध  तरिके से प्रवेश कर एक झाल बिजली बल्व  किमती 15000 रूपये को किसी ने पार कर दिया। अमित की शिकायत पुलिस ने आईपीसी की धारा 457 380 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। 
 
             प्रकरण दर्ज होने के बाद आरोपी की पता तलाश साजी शुरू हुई। इसी दौरान सरकंडा पुलिस को जानकारी मिली कि एक नाबालिग घर में बहुत सारा एलईडी बल्ब रखा है। सूचना मिलते ही पुलिस नाबालिग के घर पहुंच गयी। नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई। नाबालिग ने 27-28 सितंबरदरमियानी रात में चोरी की वारदात को स्वीकार किया।
 
          पुलिस ने आरोपी के कब्जे से प्रकरण में चोरी गए 130 नग एलईडी बल्ब को बरामद कर लिया। आपोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय में पेश किया गया ।
TAGGED:
close