casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomcasibomCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomjojobetcasibomcasibomcasibom girişCASİBOMholiganbet girişjojobet girişCasibom Girişcasibomcasibom güncel girişcasibom güncel
ChhattisgarhBilaspur News

नशीले इंजेक्शन का जखीरा बरामद…शातिर चाची गिरफ्तार..कप्तान ने बताया..17 किलो गांजा 365 लीटर शराब बरामद…तेज होगी कार्रवाई

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई...इंजेक्शन क्वीन चाची पर गिरी गाज

बिलासपुर….जिला पुलिस टीम ने आपरेशन प्रहार अभियान के तहत अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने पुलिस कप्तान के आदेश पर कार्रवाई के दौरान अलग अलग प्रकार के नशे का जखीरा बरामद किया है। पिछले तीन दिनों में पुलिस टीम ने एनडीपीएस के 5 और आबकारी एक्ट के 90 प्रकरण दर्ज किये हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 117 किलो गांजा,854 नग इंजेक्शन, 365 लीटर शराब जब्त किया है। कुल 25 लोगों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है।इसके अलावा दो कार और 12 मोटरसाइकिल जब्त कर राजसात की कार्यवाही की जा रही है।
कांफ्रेस के बाद चार्ज हुआ प्रशासन
कलेक्टर- एसपी कांफ्रेंस के बाद पुलिस ने एक साथ अपराध और अपराधियों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया है। पुलिस टीम ने आज खुलासा किया कि पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर लगातार आपरेशन प्रहार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले तीन दिनों में पुलिस टीम को अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में सफलता मिली है।
 नशीले इंजेक्शन का जखीरा जब्त..महिला भी गिरफ्तार
 पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि एसीसीयू और तखतपुर पुलिस संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। लगातार पतासाजी के बाद नशे के अवैध कारोबार के शातिर अमित ठाकुर को पड़रिया रोड में एम्पुल बेचते गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी के कार से 54 नग रेक्सोजेसीक एंपुल बरामद किया गया। आरोपी ने बताया कि  नशीला  इंजेक्शन पथरिया निवासी महेंद्र सागर से खीरदता है। महेन्द्र रेक्सोजेनिक एम्पुल लेकर आने वाला है।
जानकारी के बाद संयुक्त टीम ने एम्बुस को अंजाम दिया। नशीले इंजेक्शन के सप्लायर महेंद्र को  घेराबंदी  धर दबोचा। आरोपी के पास से 300 नग नशे के इंजेक्शन के अलावा स्विफ्ट कार और मोटरसाइकिल बरामद किया। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक की धारा 21, 22 के तहत अपराध दर्ज किया गया।
 इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों से दुबारा सघन पूछताछ को अंजाम दिया। आरोपियों ने बताया कि नशे का एम्पुल अपनी चाची ललिता सागर के पास से लाया है। इसके बाद टीम ने जवान को पथरिया रवाना किया। आरोपी ललिता  से लगभग  500 नग रेक्सोजेनिक एम्पुल बरामद किया गया। पुलिस टीम ने END TO END इन्वेस्टिगेशन कर सारे चैनलों को  ध्वस्त किया । अवैध कारोबार से जुड़े तीन आरोपियों  को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
पूरे प्रकरण में पुलिस टीम ने कुल 854 नग नशे के इंजेक्शंन एक स्विफ्ट कार, एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल कुल  12,65,000 का सामान राजसात किया है।
117 किलो गांजा बरामद
रजनेश सिंह ने बताया कि रतनपुर पुलिस ने सरप्राइज चेकिंग के दौरान गौरेला पेंड्रा मार्ग में फारेस्ट बेरियर के पास बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस को जानकारी मिली कि दूसरे राज्य के पासिंग वाहन कार क्रमांक HR 51 AM 8554 स्वीफ्ट  कार से गांजा की तस्करी हो रही है। जानकारी के बाद पुलिस टीम ने तत्काल गाड़ी का पीछा किया। घेराबन्दी कर जांच पड़ताल के दौरान गाड़ी की डिक्की से  21 पैकेट से 102 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी राजेश शर्मा ने बताया कि राजस्थान का रहने वाला है। उडीसा से गांजा खरीदकर राजस्थान लेकर जा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई कर गांजा समेत तीन मोबाइल कार बरामद किया। बरामद संपत्ति की कीमत करीब 21 लाख रूपयों से अधिक है।
          कप्तान ने बताया कि थाना तोरवा में 10 किलो गांजा समेत पांच आरोपियों को पुलिस टीम ने धर दबोचा है। साथ ही चकरभाठा पुलिस ने भी 2 किलो गांजा के साथ दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आपरेशन प्रहार अभियान के दौरान मस्तूरी पुलिस ने 3 किलो  गांजा समेत एक ारोपी को धर दबोचा है।
भारी मात्रा में शराब के साथ दस आरोपी गिरफ्तार
 पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि आपरेश प्रहार अभियान के दौरान पुलिस ने विशेष प्रयास ककर 13 प्रकरणो में 365 लीटर अवैध शराब जब्त किया है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी के आरोप में 90 प्रकरण दर्ज किए हैं। अभियान में पचपेड़ी पुलिस ने 184 लीटर,सीपत पुलिस ने दो प्रकरणों में 110 लीटर, सिरगिट्टी पुलिस ने में दो प्रकरणों में 32 लीटर, और कोटा पुलिस ने 22 लीटर शराब जब्त किया है। मस्तूरी पुलिस ने भी तीन प्रकरणों में 17 लीटर शराब जब्त किया है। कुल दस आरोपिोयं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है।
तेज होगी कार्रवाई
रजनेश सिंह ने बताया कि सभी प्रकरणों में END TO END इन्वेस्टिगेशन कर कार्यों में संलिप्त अपराधियों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को तेज किया जाएगा। त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की गड़ब़़ड़ी करने वालों और नशे के कारोबारियों पर कड़े कानून के तहत अपराध दर्ज किया जाएगा।उन्होने बताया कि पुलिस की नजर चप्पे चप्पे पर है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Back to top button
CGWALL
close