एक दर्जन जुआरी गिरफ्तार..लाखों का फड़ बरामद .मोटरसायकल,मोबाइल जब्त..जुआ एक्ट कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—कोटा पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी भरकम फड़ को जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान एक दर्जन जुआरियों को धर दबोचा गया है। पुलिस ने मौके से मोटरसायकल,मोबाइल, बावन पत्ती बरामद किया है।
 
               पुलिस कप्तान के निर्देश और मुखबीर की सूचना पर कोटा पुलिस ने ग्राम अघरिया के छुईया बांध के पास धावा बोला। मौके पर दर्जन से अधिक जुआरी हारजीत पर दांव लगाते धऱ दबोचे गए। धर पकड़ की कार्रवाई में साइबर पुलिस का भी विशेष सहयोग रहा।
 
                        पुलिस के अनुसार रेड कार्रवाई में एक दर्जन जुआरियों को पकड़ा गया। साथ ही 1 लाख12 हजार से अधिक नगद को बरामद किया गया। मौके पर पुलिस ने 8 मोबाइल और एक मोटरसायक को कब्जे में लिया है।
 
पकड़े गए जुआरियों के नाम पता
 
1). दिवेश सिंग पिता सुभाष सिंग उम्र 40 वर्ष साकिन करगी रोड कोटा थाना कोटा बिलासपुर
2). रामपाल राठौर पिता टीकाराम राठौर उम्र 38 वर्ष साकिन भाटापारा लोरमी जिला मुंगेली
3) राजू कोसले पिता कुंवर सिंग उम्र 45 वर्ष साकिन तुलसाघाट लोरमी जिला मुंगेली
4) मोईरूद्दीन पिता नईमुद्दीन उम्र 28 वर्ष साकिन करगी रोड कोटा बंधवापारा थाना कोटा
5) कोमल अहिरवार पिता कन्हैया अहिरवार उम्र 22 वर्ष साकिन तुलसाघाट लोरमी जिला मुंगेली
6)  प्रदीप जायसवाल पिता गणेश जायसवाल उम्र 27 वर्ष साकिन गोड खाम्ही बाजार लोरमी
7 )राजेन्द्र कुमार पिता नंदनराम कश्य उम्र 47 वर्ष साकिन नवागांव जैत थाना लोरमी
8) कमल कुमार आनंद पिता चरणदास उम्र 38 वर्ष साकिन राम्हेपुर थाना लोरमी जिला मुंगेली
9). त्रिभुवन यादव पिता आनंदम यादव उम्र 39 वर्ष साकिन राम्हेपुर थाना लोरमी जिला मुंगेली
10. कुंदन लाल गबेल पिता रामनारायण उम्र 39 वर्ष साकिन राम्हेपुर थाना लोरमी जिला मुंगेली
11) हरिशचंद्र उर्फ गोलू ठाकुर पिता सुभाषचंद्र सिंग उम्र 43 वर्ष स्टेशन रोड हटरी चौंक करगीरोड
12) विजय कुमार साहू पिता प्रेमलाल साहू उम्र 36 वर्ष साकिन लोरमी जिला मुंगेली
 
              कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 का अपराध दर्ज किया गया है।
जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
close