मल्टीपरपज़ स्कूल के मैदान में बनेगा सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम
बिलासपुर- शहर को एक सर्व सुविधायुक्त स्टेडियम की सौगात जल्द ही मिलने जा रही है। शहर के पुराने और प्रतिष्ठित शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला “मल्टीपरपज़ स्कूल” के मैदान को संवार कर एक सर्व सुविधायुक्त खेल स्टेडियम के रूप में तैयार किया जाएगा। इसके लिए बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पूरी योजना बनाकर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है,टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। महापौर रामशरण यादव और सभापति शेख़ नजीरूद्दीन द्वारा कार्य का भूमिपूजन भी कर लिया गया है, अब जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू किया जाएगा।शहर में एक सर्व सुविधायुक्त खेल स्टेडियम की ज़रूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी,जहां बड़े स्तर के खेलों का आयोजन किया जा सके। नदी के इस तरफ शहर में कोई दूसरा स्टेडियम नहीं है जहां सुविधा हो और बड़े स्तर के आयोजन किया जा सके। जिसकी मांग काफी समय से शहर के नागरिकों और खेल प्रेमियों द्वारा की जा रही थी.पूर्व में इसके लिए निगम के एमआईसी से भी मल्टीपरपज़ स्कूल को मिनी स्टेडियम के तौर पर विकसित करने का प्रस्ताव पास किया गया था। साथ ही पूर्व मुख्य सचिव श्री आरपी मंडल द्वारा भी इस दिशा में प्रयास किया गया था। मार्च में हुए स्मार्ट सिटी के बोर्ड आफ डायरेक्टर की मीटिंग में मंजूरी देते हुए इस प्रोजेक्ट को शामिल किया गया। जिसके बाद खेल को बढ़ावा और खिलाड़ियों को सुविधायुक्त मैदान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा दयालबंद स्थित मल्टीपरपज़ स्कूल के मैदान को स्टेडियम के रूप में उन्नयन किया जा रहा है। बारह एकड़ के मैदान में अंतर्राष्ट्रीय मानको के अनुरूप स्टेडियम बनाया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले मैदान के समतलीकरण का कार्य किया जाएगा।
प्रस्तावित स्टेडियम में दर्शको का लिए आठ दर्शक दीर्घा तैयार किए जाएंगे जिसमें एक दर्शक दीर्घा में 132 लोगों की बैठने की क्षमता होगी। इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए दो पैवेलियन भी बनाया जाएगा।
मैदान में दो अलग से भवन का निर्माण किया जाएगा जिसमें एक भवन में सिर्फ इनडोर गेम्स खेले जाएंगे, दूसरे भवन में एक ट्रेनिंग हाॅल का निर्माण किया जाएगा जो खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का काम आएगा। इसी भवन में अलग से वीआईपी गैलरी,एनाउंसमेंट बॉक्स और कैंटीन भी बनाया जाएगा ताकि मैच देखने पहुंचे दर्शकों को खाने पीने की सुविधा मिल सके। इसके अलावा स्टेडियम में ही 12 कमरे का एक हाॅस्टल बनाया जाएगा जिसमें बाहर से आए खिलाड़ियों के ठहराने की व्यवस्था की जाएगी।
लाइट,वाॅक के लिए पाथ वे और पार्किंग की सुविधा
स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जा रहें स्टेडियम में सौंदर्यीकरण के साथ-साथ लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की जाएगी ताकी डे नाइट खेलों के आयोजन हो सकें.इसके अलावा मार्निंग-ईवनिंग वाॅक करने वालों के लिए मैदान के चारो ओर पाथ वे बनाया जाएगा। स्टेडियम परिसर में पार्किंग स्थल भी बनाया जाएगा साथ ही पब्लिक टाॅयलेट का भी निर्माण किया जाएगा। स्टेडियम पहुंच मार्ग का भी निर्माण किया जाएगा।
कबड्डी,बास्केटबाल,वालीबाॅल और तीरंदाजी के लिए अलग से होगा कोर्ट
स्टेडियम में क्रिकेट,हाॅकी और फुटबाल के अलावा अन्य खेल भी खेला जाएगा जिसमें कबड्डी,बास्केटबाल वालीबाॅल,तीरंदाजी और लान टेनिस शामिल है। इन खेलों के लिए स्टेडियम परिसर में अलग से कोर्ट बनाए जाएंगे
खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास-एमडी
बिलासपुर स्मार्ट सिटी एमडी अजय त्रिपाठी ने बताया की शहर में खिलाड़ियों को एक सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान उपलब्ध कराने के लिए ये योजना तैयार की गई है,ताकि खेलों को बढ़ावा मिल सके और खेल के प्रति एक सकारात्मक माहौल बन सकें। इसके अलावा बिलासपुर में बड़े स्तर के खेलों का आयोजन हो सकें।