13 टन गांजा समेत भारी मात्रा में मादक पदार्थ खाक..मौके पर पहुंचे पुलिस आलाधिकारी..IG ने बताया..नहीं रूकेगा नशा के खिलाफ अभियान

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— हाई पॉवर ड्रग डिस्पोजल कमेटी के दिशा निर्देश पर बिलासपुर पुलिस रेंज के सभी जिलों से बरामद मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया। सभी मादक पदार्थों का नष्टीकरण पुलिस के आलाधिकारियों की उपस्थिति में सुधा बायो पॉवर प्राइवट लिमिटेड  मोहतराई के बॉयलर में किया गया। पुलिस के अनुसार नष्टीकरण की कार्रवाई में करीब पांच मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ।
                पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार नशीले दवाओं के दुरुपयोग,तस्करी एवं दुष्प्रभाव पर जागरूकता एवं मादक पदार्थों के  नष्टीकरण हेतु दिनांक 12 से 26 जून 2022 तक *”नशे से आज़ादी पखवाड़ा “* अभियान चलाया गया। 
                 एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि पिछले दिनों बिलासपुर पुलिस रेंज पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी के मार्गदर्शन में नशे से आज़ादी पखवाड़ा अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अलग अलग जिलों में कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में अलग अलग प्रकार के मादक पदार्थों को बरामद किया गया। बरामद सभी  मादक पदार्थों का नष्टीकरण सुधा बायो पॉवर प्लान्ट में किया गया।
                  नष्टीकरण के पहले बिलासपुर रेंज स्तर पर 4 सदस्यीय हाई पावर ड्रग डिस्पोज़ल कमेटी का गठन किया गया। कमेटी के निर्देश पर बिलासपुर रेंज के सभी जिलो के नष्टीकरण योग्य कुल 553 प्रकरणों  में बरामद  करीब 13 टन गाँजा, 13 नग गांजा का पौधा , 8380 नग टेबलेट , 11220  नग कफ सिरप, 897 नग कैप्सूल और  222 नग इंजेक्शन को एकत्रित किया गया। 
          नष्टीकरण की कार्यवाही समिति के अध्यक्ष आईजी रतन लाल डांगी,  सदस्य पुलिस कप्तान बिलासपुर पारुल माथुर, कोरबा पुलिस कप्तान भोजराम पटेल,क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी बिलासपुर तोरन सिंह और  पंचों की उपस्थिति में  नष्टीकरण की कार्रवाई हुई। सभी मादक पदार्थों को सुधा बायो पॉवर प्राइवट लिमिटेड मोहतराई स्थित बॉयलर में विधिवत जलाकर खाक किया गया। उमेश कश्यप ने बताया कि इस दौरान करीब पांच मेगावाट बिजली उत्पादन दर्ज किया गया। आईजी ने बताया कि नशा के खिलाफ रेंज स्तर पर अभियान लगातार जारी रहेगा।
                नष्टीकरण कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली स्नेहिल साहू, उप पुलिस अधीक्षक सुशीला टेकाम, थाना प्रभारी कोनी सुनील तिर्की और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Join Our WhatsApp Group Join Now
close