भारी मात्रा में गांजा आग के हवाले.सिरफ भी किया गया नष्ट..आलाधिकारियों की मौजूदगी में कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-पुलिस ने आईजी रतनलाल डांगी और पुलिस  कप्तान पारूल माथुर की उपस्थिति में पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए भारी मात्रा में गांजा समेत अन्य नशीले पथार्थों को नष्ट किया। इस दौरान संभाग के सभी जिलों से नशे के सामाग्रियों को एकत्रित किया गया। नष्टीकरण की कार्रवाई रेंज स्तरीय समिति के अनुशंसा में किया गया। 
 
                सृजन स्टील प्रायवेट लिमिटेड सिलपहरी की भठ्ठी में रेंज स्तरय पर विभिन्न जिलों में बरामद किए गए मादक पदार्थों का नष्ट किया।
 
                        जिला- जांजगीर पुलिस से 88 प्रकरणों में जब्त 6 क्विटल 50 किलो, 933 ग्राम गांजा और 2684 नग कफ सीरप को नष्ट किया गया। जिला रायगढ़ से 46 प्रकरणों में 9
क्विटल 95 किलो, 932 ग्राम गांजा के अलावा 4560 नग कफ सीरप को पूरी तरह से नष्ट किया गया।
 
             आईजी और पुलिस कप्तान की उपस्थिति में कुल 134 प्रकरणों में 16 क्विटल 46 किलो, 865 ग्राम गांजा और 7244 नग सिरप को नियम और निर्देश के अनुसार मादक पदार्थों को भट्ठा के हवाले किया गया।
 
           इस दौरान नष्टीकरण कार्यवाही समिति अध्यक्ष आईजी रतन लाल डांगी, समिति के सदस्य पुलिस कप्तान पारूल माथुर, जांजगीर पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी और पंच विशेष रूप से मौजूद थे।
TAGGED:
close