मेरा बिलासपुर

दुकान संचालक के ठिकाने से भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद..संचालक गिरफ्तार..बच्चों और युवाओं को बना रहा था नशेड़ी

सुलेशन सूंघकर बच्चे और युवा करते हैं नशाखोरी

बिलासपुर—नशा करने वाले बच्चों के बीच पंक्चर और अन्य रबड़ की चीजों को चिपकाने में इस्तेमाल होने वाले सुलेशन बेचते आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी  हीरा आटो पार्टस दुकान का संचालक है। आरोपी का नाम ईश्वरलाल रोहता है। पुलिस के अनुसार इसके पहले मामले में मिल रही लगातार शिकायत के मद्देनजर ईश्वरलाल रोहरा को चेतावनी दी गयी थी। बावजूद इसके अपनी आदतों से बाज नहीं आया। 
नशे के खिलाफ निजात अभियान के तहत पुलिस की लगातार कार्रवाई चल रही है। आरोपियों में हलचल मच गयी है। इसी क्रम में सिटी कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि मिशन रोड स्थित हीरा ऑटो पार्ट्स का संचालक ईश्वरलाल रोहरा नशे के आदी बच्चों  और युवाओं को नशे का सामान  सुलोचन बेच रहा है। बच्चे और  युवा रुमाल अथवा कपड़े में डालकर सुलेश सुघंकर नशा करते हैं। 
सिटी कोतवाली थानेदार प्रदीप आर्य ने बताया कि इसके पहले भी लगातार शिकायत पर ईश्वरलाल बोहरा को समझाइश दी गई थी। बावजूद इसके अपनी आदतों से बाज नहीं आया। पुलिस  कप्तान संतोष सिंह के निर्देशऔर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल,नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार के मार्गदर्शन में निजात अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान हीरा ऑटो पार्ट्स मे रेड कार्रवाई को अंजाम दिया गया। दुकान संचालक ईश्वरलाल रोहरा को नशा युक्त सुलेशन अधिक दाम पर बच्चों और युवाओं को बेचते पाया गया। साथ ही दुकान से भारी मात्रा में स्टॉक भी बरामद किया गया। प्रदीप आर्य ने बताया कि भारी मात्रा में बरामद एक डिब्बे में करीब 20 सुलेशन ट्यूब है। आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही को अंजाम देने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट के हवाले किया गया ।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker