पुलिस की बड़ी कार्रवाई…अभियान के दौरान कुल 26 लीटर शराब बरामद..तालापारा से पकड़ाया गांजा तस्करी का आरोपी

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर–अलग अलग थाना क्षेत्र में अभियान निजात के दौरान पुलिस टीम ने शराब और गांजा बेचते कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। बिल्हा पुलिस ने करीब सात लीटर के साथ आरोपी को पकड़ा है। सरकन्डा पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई के दौरान 19 लीटर शराब के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा है। इसी तरह सिविल लाइन पुलिस ने गांजा बेचते आरोपी को हिरासत में लिया है।
करीब सात लीटर शराब बरामद
 बिल्लाह पुलिस ने आपरेशन निजात अभियान के दौरान बिल्हा पुलिस टीम ने मुखबिर के सूचना पर ग्राम पासीद में एक व्यक्ति को अवैध रूप शराब बेचते पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी का नाम शंकर बंजारे है। बिल्हा पुलिस ने छानबीन के दौरान आरोपी के पास से  करीब सात लीटर शराब के अलावा नगद बरामद किया है। आबकारी एक्ट 034(2), 59(क) का अपराध दर्ज कर विधिवत कार्रवाई को पुलिस ने अंजाम दिया है। 
 
 
सरकन्डा पुलिस ने 19 लीटर शराब बरामद किया है।
सरकन्डा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में नशा और नशेड़ियों के खिलाफ लगातार आपरेशन निजात अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबीर से जानकारी मिली कि बंधवापारा स्थित बंसोड़ मोहल्ला में दो व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब की बिकी कर रहे हैं। खबर के बाद टीम रेड कार्यवाही कर दोनो संदेहियों को धर दबोचा। पतासाजी के दौरान आरोपियों ने राजा सिदार निवासी नरगोड़ा और  शंकर ढीमर निवासी सीपत बताया। तलाशी के दौरानराजा सिदार के कब्जे से 10 लीटर शराब और शंकर ढीमर के कब्जे से 9 लिटर महुआ मदिरा जब्त किया गया । दोनो के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। दोनो न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
कार्रवाई में सिविल लाइन पुलिस को सफलता
थानेदार परिवेष तिवारी ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम अब्दुल रहमान है। आरोपी तालापारा का रहने वाला है। अब्दुल रहमान से करीब एक किलोग्राम गांजा बरामद कर 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज किया गया।
close