ChhattisgarhBilaspur News

20 लाख की धोखाधड़ी…फर्जीवाड़ा कर महिला ने खुलवाया खाता…गिरफ्तार होने पर बताया…उसने दिया था 20 हजार रूपया

10 साल से मुम्बई में कर रही निवास..बिना पहुंचे खुल गया खाता

बिलासपुर–बैंक में फर्जी दस्तावेज पेश कर खाता खोलवाने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फर्जीवाड़ा करने वाली महिला का नाम दुरपति ब़ड़कर है। महिला नुनचुई गांव तखतपुर की रहने वाली है। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसने प़ड़ोसी के कहने पर 20 हजार रूपयों की लालच में फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया है। खाता से 20 लाख रूपये पार होने से पहले ही पुलिस ने महिला से आधार कार्ड, बैक पास बुक, एटीएम और चेक बुक जब्त कर जेल दाखिल कराया है।
तोरवा पुलिस के अनुसार ग्रामीण बैंक तोरवा शाखा प्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 जून 24 को सामान्य दीनचर्या के दौरान माला सोमावार ने बैंक पहुंचकर खाता खुलवाया। खाता खोलने के दौरान गवाह सिद्धार्थ शर्मा और कुलदीप पाण्डेय उपस्थित थे। 30 अगस्त 24 को मोहित केरकेट्टा के एसबीआई मंगला स्थित बैक खाता 00000043113484155 से 20 लाख रूपया खाताधारक माला के खाता क्रमांक- 77098873538 में आरटीजीएस. रूपया जमा हुआ। 3 सितम्बर को मोहित केरकेट्टा ने ग्रामीण बैंक शाखा तोरवा पहुंचकर बताया कि एसबीआई खाता मंगला से 20 लाख रूपये आर.टी.जी.एस. के माध्यम माला सोमावार के खाता क्रमांक- 77098873538 में जमा हुआ है। खाता को तत्काल होल्ड किया जाए।
बैंक ने लिखित निवेदन पर माला सोमावार के खाता को तत्काल होल्ड किया। इसके बाद बैंक प्रबंधन ने साइट में जाकर खाता खुलवाने के दौरान जमा किये गए आधार कार्ड का निरीक्षण किया। 4 सितम्बर को शंकर कुमार ने ग्रामीण बैंक शाखा पहुंचकर बताया कि  भाभी माला सोमावार पिछले 10 साल से मुम्बई में रहती है। उन्होने ग्रामीण बैंक तोरवा में कोई खाता नहीं खोला है।
जानकारी के बाद बैंक ने सुरक्षा के लिहाज से खाता 77098873538 में जारी एटीएम और  चेक बुक को ब्लाक किया। घटना के संबंध में पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के दिशा निर्देश और अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में जांच पड़ताल अभियान चलाया गया।  बैंक में जमा दस्तावेज के आधार पर खाता खुलवाने वाली महिला को तखतपुर स्थित नुनचुई गांव से पकड़ा गया। महिला ने बताया कि उसका नाम दुरपति बडकर पति राम जी बडकर  है। पडोसी रवि नवरंग के कहने पर माला सोमावार बनकर खाता खुलवाई है। नवरंग ने खाता खुलवाने के एवज में  20 हजार रूपये का लालच दिया था। इसके बाद माला सोमावार बनकर बैंक में खाता खुलवायी। दूरपति ने बताया कि अपने आधार कार्ड से खाता खुलवाने के बाद बैक पास बुक, एटीएम और चेक बुक भी हासिल किया है।
पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी के तहत अपराध दर्ज किया। महिला को गिरप्तार न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल कराया है।

Telegram Group Follow Now

पटाखा ठिकानों पर प्रशासन का धावा...अधिक भण्डारण पर लायसेंस निलंबित...SDM ने जारी किया फरमान..मांगा जवाब
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close