एअरपोर्ट नौकरी के झांसे में आया युवक..हुआ आनलाइन ठगी का शिकार..गवा दिया गाढ़ी कमाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—एयरपोर्ट माना रायपुर में नौकरी पाने के झांसे में आकर ग्रामीण युवक आनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। पीड़ित युवक कन्हैया सोनी बिरकोना स्थित देवनगर का रहने वाला है। युवक ने महिला कालर के झांसे में आकर अपनी मोबाइल से 15 हजार से अधिक रूपये फ्राड कालर के बताए गए खाते में डाल चुका है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

               युवक के अनुसार एक महिला ने फोन पर बताया कि उसका प्रोफाइल ठीक है। यदि वह माना एअरपोर्ट में काम करने का इच्छुक है तो जरूरी दस्तावेज वाट्सअप पर भेजे।

                    कन्हैया सोनी ने बताया कि वह ठेकेदार के अन्दर निगम में सफाई कर्मचारी है। अच्छी नौकरी की उम्मीद में उसने आधार कार्ड, पेन कार्ड, पांचवी की मार्क्सशीट और फोटो समेत कई दस्तावेज काल करने वाली लड़की के वाट्सअप में भेज दिया।  कुछ दिन बाद महिला ने फिर फोन किया। और वर्दी सिलाने के लिए पन्द्रह हजार रूपये की मांग की।  उसने वाट्सअप पर पंजाव नैशनल बैंक का खाता नम्बर भी भेजा। 

            कन्हैया के अनुसार उसने दो बार में 15 हजार रूपए महिला के कहने पर खाते में डाल दिया। रूपया पंजाब नेशनल बैंक के बताए खाते में 18 जून को मोबाइल से ट्रान्सफर किया। खाता किसी मन्डूलाल शिखा का है। ट्रू कालर से जानकारी मिली कि काल करने वाली महिला का नाम मोनका साहू है। महिला के नाम के साथ एअरपोर्ट भी लिखा है। 

            रूपया डालने के बाद फ्रा़ड कालर महिला का नम्बर अब नहीं लग रहा है। लगातार प्रयास के बाद भी कोई जानकारी मिल रही है। बहरहाल युवक अब कोनी थाना में शिकायत करने पहुंचा है।

close