Watch Photo-‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के सेट से आमिर खान का लुक हुआ लीक

    Aamir Khan, Katrina Kaif, Suraiyya Khan, Thugs Of Hindostan, Amitabh Bacchan, Fatima Saikh,

    नईदिल्ली।आमिर खान मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में इन दिनों व्यस्त है। इस मूवी के लिए आमिर अपनी लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहे है और उनकी सेट से कई फोटोज सामने आ चुकी है।’ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के सेट से एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें आमिर ग्रे कुर्ते और काले रंग के पायजामे में बड़े ही ठाठ से खाट पर बैठे हुए है।इस लुक को देखकर अंदाजा लगाया जाता है कि फिल्म में उनका बोल्ड लुक नजर आने वाला है।यश राज बैनर के तले बन रही फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर खान के अलावा अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। इस फिल्म में पहली बार आमिर और बिग बी एक साथ नजर आएंगे। आमिर खान एक बार फिर फातिमा के साथ काम करते हुए नजर आएंगे।फिल्म ईस्ट इंडिया के दौर की कहानी है। विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म 7 नवंबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

    Join WhatsApp Group Join Now




    close