AAP के दो MLA पर चीफ सेक्रेटरी से हाथापाई का आरोप

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक में हंगामें की खबर है। सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (आप) के 2 विधायकों ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ कथित तौर पर हाथापाई की। मामला सोमवार देर रात का है।इस मामले में विधायकों के खिलाफ क्या कार्रवाई हो इसको लेकर दिल्ली आईएएस एसोसिएशन की सचिवालय में मीटिंग हो रही है। हाथापाई की शिकायत फिलहाल पुलिस के संज्ञान में नहीं है।हाथापाई की शिकायत को लेकर आईएएस एसोसिएशन के सदस्य मंगलवार को उप-राज्यपाल अनिल बैजल से भी मुलाकात कर सकते हैं।दो विधायकों और दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी के बीच उस समय कथित हाथापाई हुई जब दिल्ली में आगामी चुनाव से पहले दिए जाने वाले विज्ञापन को लेकर बैठक हो रही थी। दिल्ली सरकार ने हाथापाई की बात से इनकार किया है।एक बयान के मुताबिक, ‘मुख्य सचिव झूठ बोल रहे हैं, उनके साथ मारपीट नहीं की गई। बल्कि मुख्य सचिव से जब केजरीवाल का विज्ञापन पास ना करने के बारे में दो विधायकों ने पूछा तो उन्होंने कहा की, उप-राज्यपाल मुझसे पूछने का अधिकार रखते हैं आप नहीं।’इस बीच दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल पर तानाशाही का आरोप लगाया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने उप-राज्यपाल, गृहमंत्रालय को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रात के 12 बजे तानाशाही स्टाइल में बुलाया और विधायकों के सामने बदसलूकी की। सत्ता के नशे में चूर मुख्यमंत्री को चिंता थी कि क्यों नहीं विज्ञापन पर और अधिक खर्च किया जाए। आप के नेतृत्व में राज्य की ये स्थिति है।’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close