AAP के 72 उम्मीदवार एक ही दिन दाखिल करेंगे नामांकन,1 नवंबर को होगा शक्ति प्रदर्शन

Shri Mi
2 Min Read

delhi university,students union election,aam aadmi party,cyss,cpiml,aisa,alliance,student union election,gopal raiरायपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे 90 सीटों दमखम से चुनाव लड़ रही है  इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के दूसरे चरण के सभी 72 उम्मीदवार पूरे जोश और जज्बे के साथ अपना 1 नंवबर को नामांकन दाखिल करेंगे मुख्य प्रवक्ता उचित शर्मा ने बताया कि प्रदेश के दूसरे चरण की सभी 72 सीटोंपर पार्टी की मजबूत तैयारी हो रही है जहाँ हमें चमत्कारिक सफलता मिलने वाली है.उचित शर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी के लिए ये चुनाव नहीं चुनौती है इसिलए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पिछले 4 माह में अपने अलग-अलग राज्यों से आये केंद्रीय प्रवेक्षक, चुनावी विशेषज्ञ, 24 विधायक, 2 राज्यसभा सांसद, तीन मंत्रियों को धुंआधार प्रचार के लिए चुनाव मैदान में उतारा गया है, वहीं प्रदेश प्रभारी गोपाल राय के प्रशिक्षिण पर कटौरा अभियान के तहत 1 वोट 1 नोट एवं 1 बूथ 10 यूथ की रणीनित को भी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है

Join Our WhatsApp Group Join Now

ज्ञात हो पार्टी ने मई माह से ही चुनावी कवायद शुरू कर 21 व 31 मई को 31-31 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी घोषणा के तुरंत बाद नुक्कड़ सभा, विधायक घेराव (विधायक जवाब दो पांच साल का हिसाब दो, मुख्यमंत्री जवाब दो 15 साल का हिसाब दो के तहत एसडीएम का घेराव किया था.

साथ ही उचित शर्मा बताया कि चुनावी समर में आचार संहिता पालन सभी उम्मीदवार बड़ी गंभीरता पूर्वक कर रहे हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close